चंडीगढ़: हरियाणा में मंगलवार को सोने चांदी के भाव जारी कर दिए गए हैं. मंगलवार को सोना-चांदी बीते दिन के मुकाबले सस्ता हो गया है. 24 कैरेट वाला दस ग्राम सोना 10 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं एक किलो चांदी के भाव में सौ रूपये की कमी देखने को मिली है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion and Jeweler Association) के अनुसार, आज 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने (Gold Price) की कीम 48,590 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बता दें कि सोमवार को सोना 48,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
वहीं बात अगर चांदी के कीमतों की करें तो इसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, बीच-बीच में कीमतों में थोड़ा बहुत इजाफा होता रहता है. चांदी के दामो में आज फिर गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को चांदी की कीमत 63,200 रुपए प्रति किलोग्राम है. बीते दिन इसकी कीमत 63,300 रुपये थी जिसमें आज सौ रुपये रुपए की गिरावट देखी जा रही है.
बता दें कि इसी महीने से शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. शादियाों का दौर शुरू होते ही सर्राफा बाजार में खरीद-बिक्री भी बढ़त देखी जा रही है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी कस्टमर्स के लिए काफी मुनाफा भरा रहा है. सबसे ज्यादा मुनाफा उन लोगों के लिए है जिन्होंने फ्यूचर में इनवेस्टमेंट के मकसद से इन धातुओं में इन्वेस्ट किया हुआ है.