चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने अपने बजट में हरियाणा गौ सेवा आयोग का बजट 10 गुना बढ़ा दिया है. पहले गौ सेवा आयोग का बजट 40 करोड़ रुपये था. अब इसे बढ़ाकर 400 करोड़ कर दिया गया है. हरियाणा में गौ सेवा आयोग के अंडर में 632 गौशालाएं रजिस्टर्ड हैं. इन गौशालाओं में करीब 4.6 लाख बेसहारा पशुओं को सहारा मिलता है. सीएम ने ऐलान किया कि गौशालाओं को समृद्ध करने के लिए उचित बजट दिया जायेगा.
हरियाणा सरकार ने 2015 में हरियाणा गौ सेवा आयोग की स्थापना की थी. सरकार ने हरियाणा राज्य गौ सेवा अधिनियम, 2010 की धारा 3 के तहत के तहत इसकी स्थापना की थी. गौ सेवा आयोग के तहत गौशालाओं के अलावा उनके उपचार से संबंधित सुविधाओं के लिए केंद्र स्थापित करने का ऐलान किया गया था. गौ सेवा आयोग में सरकारी के साथ ही गैर सरकारी सदस्य भी नियुक्त किये गये थे. इसके आलावा जिला स्तर पर डीसी के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन भी किया गया था.