चंडीगढ़: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग एहतियात बरतने और इस वायरस के रोकथाम के लिए पुरजोर प्रयास कर रहा है.
इसी क्रम में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अभी तक 4539 लोगों की जांच की जा चुकी है. जिनमें से 56 के करीब संदिग्ध थे. इसमें से 32 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं 24 लोग अभी भी एडमिट हैं.
कोरोना वायरस से निपटने के लिए हरियाणा पूरी तरह से मुस्तैद: अनिल विज गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस महामारी को देखते हुए इसकी रोकथाम के लिए एहतियात बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि जरूरी आदेशों को पारित करने के लिए एसीएस राजीव अरोड़ा को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए 2472 बेड आइसोलेशन के लिए रिजर्व कर दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि 6013 बेड कोरोनटाइन के लिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ओपीडी सर्विस दो शिफ्ट में बांट दी गई है. सुबह और शाम की शिफ्ट में ओपीडी जारी रहेगा.
ये भी पढ़िए:पंचकूला में मां-बेटे पाए गए कोरोना के संदिग्ध मरीज, चंडीगढ़ की युवती के संपर्क में आए थे