हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर हरियाणा पूरी तरह मुस्तैद- अनिल विज - ओमीक्रोन को लेकर हरियाणा की तैयारी

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (omicron) ने पूरे देश की चिंताएं बढ़ा दी हैं. वहीं हरियाणा में इस वेरिएंट के खतरे को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil vij) ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरी तरह से मुस्तैद हैं. प्रदेश में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी.

Anil vij on omicron
Anil vij on omicron

By

Published : Dec 3, 2021, 7:59 PM IST

चंडीगढ़:कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (omicron) ने पूरे देश की चिंताएं बढ़ा दी हैं. हाल ही में देश में ओमीक्रोन के दो मामले सामने आए हैं. जिससे लोगों में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भय का माहौल आ गया है. इसी बीच हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Anil vij on omicron) से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी पूरी तरह से मुस्तैद हैं. प्रदेश में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी और कोरोना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की भी कोई कमी नहीं है. प्रदेश में 90 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिए गए है. इसके अलावा विज ने कहा कि कोरोना टेस्टिंग में जिनोम सीक्वेंसिंग का अहम योगदान रहता है. इसके लिए सैंपल को दिल्ली भेजना पड़ता है. जहां पर रिपोर्ट आने में कई दिन लग जाते थे, लेकिन अब अमेरिका की एक संस्था ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक को इसके लिए एक मशीन दान की है. अब हम खुद ही जिनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट कर सकते हैं.

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर हरियाणा पूरी तरह मुस्तैद- अनिल विज

ये भी पढ़ें-बूस्टर डोज और बच्चों के टीकाकरण पर स्वास्थ्य मंत्री ने लोकसभा में क्या कहा, यहां देखें

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना से बचाव करने के लिए सरकार सख्ती करने से भी पीछे नहीं हटेगी. हमने सभी जिला प्रशासन को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले नागरिक पर चालान करने के आदेश दे दिए है. साथ ही चालान की रिपोर्ट को सीधा मुझे भेजने के निर्देश दिए है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सख्ती को और अधिक बढ़ाया जा सकता है.

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन पाए जाने के बाद कई देशों ने अफ्रीकी देशों से आने वाली हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं भारत सरकार ने भी अफ्रीकी देशों ने आने वाले यात्रियों की सख्ती से जांच करने के निर्देश जारी किए है. वहीं कर्नाटक में दो लोगों में ओमीक्रोन पाए जाने के बाद भारत में भी इस वेरिएंट का खतरा तेजी से मंडरा रहा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

ABOUT THE AUTHOR

...view details