चंडीगढ़:कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (omicron) ने पूरे देश की चिंताएं बढ़ा दी हैं. हाल ही में देश में ओमीक्रोन के दो मामले सामने आए हैं. जिससे लोगों में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भय का माहौल आ गया है. इसी बीच हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Anil vij on omicron) से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी पूरी तरह से मुस्तैद हैं. प्रदेश में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी और कोरोना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की भी कोई कमी नहीं है. प्रदेश में 90 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिए गए है. इसके अलावा विज ने कहा कि कोरोना टेस्टिंग में जिनोम सीक्वेंसिंग का अहम योगदान रहता है. इसके लिए सैंपल को दिल्ली भेजना पड़ता है. जहां पर रिपोर्ट आने में कई दिन लग जाते थे, लेकिन अब अमेरिका की एक संस्था ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक को इसके लिए एक मशीन दान की है. अब हम खुद ही जिनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-बूस्टर डोज और बच्चों के टीकाकरण पर स्वास्थ्य मंत्री ने लोकसभा में क्या कहा, यहां देखें