करनाल: करीब एक महीने पहले दिनों हरियाणा में फल-सब्जियों (Vegetable Price Hike in haryana) के दाम बढ़ने से लोगों को खासी दिक्कतें सहनी पड़ी, लेकिन अभी हालात पटरी पर आने लगे हैं. सब्जी मंडी में मौसमी सब्जियों के दाम घटे हैं. आलू, गोभी, गाजर, लोकी जैसी सब्जियां 15-20 रुपये प्रति किलो बिक रही है. वहीं टमाटर के दाम भी घटे हैं, नवंबर के पहले हफ्ते हरियाणा में टमाटर का भाव 80 रुपये प्रति किलो पहुंच गया था, जोकि अब 45-50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
बता दें कि मंडियों में फल-सब्जियों की आवक में सुधार हो रहा है, लेकिन मांग अधिक होने के कारण दाम अभी उतने नहीं घटे हैं जितने होने चाहिए. हालांकि, लोकल सब्जियों के मंडी पहुंचने से और बाकी राज्यों से आवक पूर्ति होने से आम आदमी को राहत जरूर मिली है. हरियाणा की मंडियों में आलू 20 रुपये प्रति किलों बिक रहा है जो पिछले हफ्ते 30-35 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका था. ऐसे ही पत्ता गोभी और लोकी भी 18-20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है.
वहीं फल भी काफी महंगा (haryana fruit price today) बिक रहा है. हरियाणा में केला 50 रुपये दर्जन और सेब 70 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है. चलिए जानते हैं वीरवार को क्या है सब्जियों के दाम-
सब्जी | दाम (प्रति किलोग्राम) |
गाजर | 15 रुपये |
आलू | 20 रुपये |
टमाटर | 50 रुपये |
गोभी | 20 रुपये |
प्याज | 30 रुपये |
खीरा | 35 रुपये |
पालक | 15 रुपये |
धनिया | 30 रुपये |
मेथी | 30 रुपये |
लोकी | 20 रुपये |
नींबू | 30 रुपये |
शिमला मिर्च | 50 रुपये |