चंडीगढ़:हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक (Bhupinder Hooda Twitter Account Hacked) हो गया. हैक करने वालों ने उनके प्रोफाइल को बदल दिया है. हैकर्स ने अकाउंट में भूपेंद्र हुड्डा के यूजर नेम को @I LoveAlbaik कर दिया है. बता दें कि आज कई राजनेताओं ट्वीटर हैंडल हैक होने की खबर सामने आई है. केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के ट्विटर अकाउंट को भी हैक किया गया है.
बता दें कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने शनिवार देर शाम को खुद के कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी थी. कोविड संक्रमित होने के कारण भूपेंद्र हुड्डा ने डाक्टरों की सलाह पर खुद को अपने निवास पर आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर अपील की थी कि जो भी साथी उनमें संपर्क में आए हैं, वे कृपया टेस्ट कराएं. बता दें कि पूर्व सीएम के 302k फॉलोवर्स हैं. वहीं रविवार सुबह राजस्थान के गवर्नर कलाराज मिश्र का ट्वीटर अकाउंट हो गया था.
इसके साथ ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) का आधिकारिक ट्विटर हैंडल शनिवार देर रात संभावित हैकिंग हमले का शिकार बना. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि तकनीकी विशेषज्ञ इस मामले को देख रहे हैं और हैंडल को जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा.