चंडीगढ़:हरियाणा में भारी बारिश और बाढ़ से कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि नदियों के किनारों को मजबूत किया जाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां-जहां सड़कें टूटी हुई हैं, उनको जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए. उन्होंने सिरसा जिले के ओटू गांव से लेकर जीवननगर-रानियां रोड की तरफ जाने वाली घग्गर नदी के दोनों किनारों को मजबूत करने और इन किनारों की मोटाई बढ़ाकर उन पर सड़क बनाने के भी निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें:Haryana Weather Update: हरियाणा में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, कई जिलों में जलभराव से लोग परेशान
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने, इस दौरान हाल में आई बाढ़ से प्रभावित गांव, खेत-खलिहानों के अलावा नदियों, सड़कों और सरकारी विश्राम गृहों को हुए नुकसान के बारे में रिपोर्ट ली. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, प्रदेश के 12 जिलों में आई बाढ़ एवं कुछ अन्य जिलों के हिस्सों में हुई तेज बारिश के कारण पानी के बहाव से हाईवे सहित कई सड़कों को नुकसान हुआ है. दुष्यंत चौटाला ने इन सड़कों को जल्द ठीक करने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के लोगों के आवागमन को सुविधाजनक बनाने में धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी.