चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने फिल्म शूटिंग की मंजूरी के लिए ऑनलाइन सेंट्रल पोर्टल तैयार किया है. फिल्म पॉलिसी के अनुसार अगर कोई फिल्म निर्माता हरियाणा की पृष्ठभूमि पर फिल्म बनाता है या हरियाणा के कलाकारों को फिल्म में लेता है और अन्य तकनीकी स्टाफ के तौर पर उनसे काम लेता है तो उसे प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
इसके लिए भी इसी साइट पर आवेदन करना होगा. ये राशि एक करोड़ से लेकर तीन करोड़ तक हो सकती है. सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सराओ ने सभी सिटी मजिस्ट्रेट और जनसंपर्क अधिकारियों के साथ हुई बैठक में बताया कि जिला स्तर पर संबंधित सीटीएम को सरकार की ओर से नोडल अधिकारी मनोनित किया गया है.
अब हरियाणा में फिल्म शूट करना आसान, देखें वीडियो उन्होंने कहा कि सभी को जल्द ही यूजर आईडी दी जाएगी जिसके माध्यम से उन्हें इस प्रक्रिया को पूरा करना है. उन्होंने कहा कि पोर्टल पर फिल्म निर्माताओं के लिए हरियाणा में शूटिंग लोकेशन और हरियाणवी कलाकारों की जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई है.
उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माताओं के लिए हरियाणा में लगभग 40 स्थान ऐसे हैं, जो फिल्म के लिहाज से बहुत ही आकर्षक हैं. पिंजौर से लेकर नारनौल तक ऐतिहासिक धरोहरों से लेकर समृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाले इस प्रदेश की तरफ आने वाले समय में फिल्म उद्योग बहुत अधिक संख्या में युवाओं के रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा की मंडियों में 65.30 लाख मीट्रिक टन धान की आवक