चंडीगढ़:कोरोना काल में प्रदेश के आबकारी एवं कराधान विभाग का कर संग्रह के साथ-साथ जीएसटी कलेक्शन में भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. बीते माह जीएसटी में 66% की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है. ये जानकारी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी.
उन्होंने बताया कि हरियाणा में पिछले वर्ष अक्टूबर 2019 में आए जीएसटी राजस्व से इस बार अक्टूबर 2020 में तुलनात्मक 66% की रिकॉर्ड वृद्धि हुई है जो कि प्रदेश सरकार के लिए गर्व की बात है. डिप्टी सीएम ने एक तरफ जहां जीएसटी कलेक्शन में रिकॉर्ड वृद्धि के लिए अधिकारियों की पीठ थपथपाई तो वहीं उन्होंने जीएसटी चोरी को लेकर कड़ा रुख दिखाया है. दुष्यंत बुधवार को चंडीगढ़ में आबकारी एवं कराधान विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
उन्होंने विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि जीएसटी चोरी करने वालों की तुरंत व समयवृद्ध तरीके से पहचान करें और उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं ताकि प्रदेश के राजस्व को नुकसान ना पहुंचे. साथ ही उपमुख्यमंत्री ने आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों से राज्य के लिए अधिक से अधिक राजस्व का संग्रह करने के निर्देश दिए और कहा कि ईमानदार करदाताओं को प्रोत्साहित करें ताकि अन्य करदाता भी उनका अनुसरण करते हुए समय पर टैक्स का भुगतान करें.