हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अक्टूबर माह में GST में रिकॉर्ड 66% की वृद्धि हुई दर्ज - हरियाणा जीएसटी रिकॉर्ड बढ़ोतरी

कोरोना काल में आबकारी विभाग का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहने के बाद अब जीएसटी कलेक्शन में भी विभाग ने नया रिकॉर्ड बनाया है. अक्टूबर माह में जीएसटी में रिकॉर्ड 66% की वृद्धि दर्ज की गई है. ये जानकारी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी.

Haryana Excise Department meeting
Haryana Excise Department meeting

By

Published : Nov 4, 2020, 7:52 PM IST

चंडीगढ़:कोरोना काल में प्रदेश के आबकारी एवं कराधान विभाग का कर संग्रह के साथ-साथ जीएसटी कलेक्शन में भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. बीते माह जीएसटी में 66% की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है. ये जानकारी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी.

उन्होंने बताया कि हरियाणा में पिछले वर्ष अक्टूबर 2019 में आए जीएसटी राजस्व से इस बार अक्टूबर 2020 में तुलनात्मक 66% की रिकॉर्ड वृद्धि हुई है जो कि प्रदेश सरकार के लिए गर्व की बात है. डिप्टी सीएम ने एक तरफ जहां जीएसटी कलेक्शन में रिकॉर्ड वृद्धि के लिए अधिकारियों की पीठ थपथपाई तो वहीं उन्होंने जीएसटी चोरी को लेकर कड़ा रुख दिखाया है. दुष्यंत बुधवार को चंडीगढ़ में आबकारी एवं कराधान विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.

उन्होंने विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि जीएसटी चोरी करने वालों की तुरंत व समयवृद्ध तरीके से पहचान करें और उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं ताकि प्रदेश के राजस्व को नुकसान ना पहुंचे. साथ ही उपमुख्यमंत्री ने आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों से राज्य के लिए अधिक से अधिक राजस्व का संग्रह करने के निर्देश दिए और कहा कि ईमानदार करदाताओं को प्रोत्साहित करें ताकि अन्य करदाता भी उनका अनुसरण करते हुए समय पर टैक्स का भुगतान करें.

ये भी पढ़ें-गोहाना पुलिस ने सुलझाई दोहरे हत्याकांड की हिस्ट्री, 2 आरोपी गिरफ्तार

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि पिछले वर्ष अक्टूबर 2019 में जहां स्टेट जीएसटी कुल 1544 करोड़ रुपये एकत्रित हुए थे. वहीं इस वर्ष अक्टूबर 2020 में स्टेट जीएसटी 2563 करोड़ रुपए एकत्रित हुआ है. इस तरह राज्य के आबकारी विभाग ने चालू वित्त वर्ष की प्रथम छमाही में रिकॉर्ड राजस्व टैक्स के रूप में जुटाया है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 258 करोड़ रुपये अधिक है.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे टैक्स चोरी करने वाले संदिग्ध करदाताओं की पहचान करें तथा दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. उन्होंने नए करदाताओं की फिजिकल वेरिफिकेशन करने के मामले में विभागीय अधिकारियों की प्रशंसा की तथा शेष बचे हुए कार्य को भी यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-अंबाला: प्लास्टिक जलाने वालों पर सख्ती, कई लोगों के काटे गए चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details