हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना काल में आबकारी विभाग को मुनाफा, 258 करोड़ रुपए अतिरिक्त राजस्व मिला - चंडीगढ़ उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष की तिमाही में एक्साइज डिपार्टमेंट ने 258 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त किया है. वहीं 52 करोड़ रुपए का राजस्व चालान द्वारा प्राप्त किया गया है.

haryana excise department raised Rs 258 crore additional revenue in corona pandemic
कोरोना काल में बावजूद आबकारी विभाग को हुआ मुनाफा, जुटाए 258 करोड़ रुपए अतिरिक्त राजस्व

By

Published : Nov 4, 2020, 8:26 AM IST

चंडीगढ़: कोरोना महामारी के बावजूद हरियाणा के आबकारी एवं कराधान विभाग का टैक्स कलेक्शन में बेहतर प्रदर्शन रहा है. विभाग के पास पिछले साल के मुकाबले 258 करोड़ रुपए ज्यादा टैक्स आया है. ये जानकारी हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी.

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य के आबकारी विभाग ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में रिकॉर्ड राजस्व टैक्स के रूप में जुटाया है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 258 करोड़ रुपए है. पिछले वर्ष 1 अप्रैल 2019 से 30 सितंबर 2019 तक जहां 35, 03, 93, 27, 587 रुपए का टैक्स किया गया था, वहीं इस बार 1 अप्रैल 2020 से अभी तक 37, 61, 79, 18, 041 रुपए का संग्रह हुआ है.

उप मुख्यमंत्री ने मंगलवार को हुई आबकारी एवं कराधान विभाग की समीक्षा में बताया कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही तक एडिशनल एक्साइज ड्यूटी के रूप में 67,21,08 323 रुपए प्राप्त हुए हैं, जबकि पिछले वर्ष 2019-20 के दौरान मात्र 93, 150 रुपए प्राप्त हुए थे. इसके अलावा इस वर्ष दूसरी तिमाही में एसेसमेंट फीस 15,42, 20, 989 रुपए, बाट लिंग फीस 92, 90, 97, 343 रुपए, कोविड सेस 1, 69, 78,53 ,517 रुपए प्राप्त हुए हैं.

ये भी पढ़िए:बरोदा में 14 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, 68 प्रतिशत हुई वोटिंग

उप मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्साइज ड्यूटी 11, 08, 66, 78, 227 रुपए, एक्सपोर्ट फीस 3,81,73,176 रुपए, इंपोर्ट फीस 31, 31, 08,747 रुपए, परमिट फीस 1, 10, 88, 47, 070 रुपए और लाइसेंस फीस 21, 61,78, 30 ,648 रुपए इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही तक प्राप्त किए गए हैं.

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आबकारी और कराधान विभाग द्वारा की गई जांच में भारत में निर्मित विदेशी शराब के कुल 47 चालान किए गए है, जिनसे राज्य सरकार को लगभग 28 करोड़ रुपए प्राप्त हुए है. देशी शराब के 49 चालान किए गए जिनसे 24 करोड़ रुपए का राजस्व मिलने का अनुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details