चंडीगढ़: रविवार को हरियाणा में जिला परिषद चुनाव के नतीजों की घोषणा (district council election results in haryana) हुई. हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि हरियाणा में 143 पंचायत समितियों के 3081 सदस्यों में से 117 पहले ही सर्वसम्मति से निर्विरोध चुन लिये गए. शेष 2,964 सदस्यों के लिए 11,888 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. 22 जिला परिषदों के 411 सदस्यों के लिए चुनाव करवाये गयें. इन पदों के लिये 3072 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. जिला परिषद सदस्य की सीट ग्रामीण क्षेत्र में लोक प्रतिनिधित्व की दृष्टि से महत्वपूर्ण होती है, इसके लिये सभी जिलों में प्रत्याशियों में कड़ा मुकाबला रहा.
राज्य में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2022 की मुख्य बातें- हरियाणा में कुल ग्राम पंचायतें 6,221 हैं, लेकिन चुनाव 6,220 गांव में हुए हैं. ग्राम पंचायत संभालका खण्ड लाडवा जिला कुरुक्षेत्र का कार्यकाल फरवरी 2023 में पूर्ण होगा. वहां पर चुनाव उसके पूर्ण होने के पश्चात ही करवाये जायेंगे. सरपंच पद के लिए जहां कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुये वो 8 गांव हैं. निर्विरोध/सर्वसम्मति से चुने गये सरपंचों की संख्या 284 है. माननीय उच्च न्यायालय में दायर सिविल याचिका के कारण जिन ग्राम पंचायतों में सरपंचों के चुनाव नहीं हुये उनकी संख्या 4 है. हरियाणा में कुल पंचों की संख्या 61,985 है.
पंच पद के लिए जहां कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुये वो 1,755 गांव हैं. निर्विरोध/सर्वसम्मति से चुने गये पंचों की संख्या 40,092 है. माननीय उच्च न्यायालय में दायर सिविल याचिका के कारण जिन ग्राम पंचायतों में पंचों के चुनाव नहीं हुये वो 2 हैं. पंचायत समितियों के कुल सदस्य 3081 हैं. निर्विरोध/सर्वसम्मति से चुने गये सदस्य 117 हैं. राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर धनपत सिंह ने बताया कि राज्य में पंचायती राज संस्थाओं के तीनों स्तर यानि ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों तथा जिला परिषदों के पिछले आम चुनाव दिसम्बर, 2015 में हुये थे तथा पंच, सरपंच, जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद पहली बैठक 16 फरवरी 2016 को हुयी थी.
इनका पांच वर्ष का कार्याकाल 15 फरवरी 2021 को पूर्ण हो गया था, लेकिन पहले कोविड -19 के कारण फिर किसान आंदोलन तथा बाद में माननीय पंजाब एंव हरियाणा उच्च न्यायालय में दायर की गये सविल रिट याचिकाओं तथा कुछ अन्य अपरिहार्य कारणों से चुनाव समय पर नहीं करवाये जा सके. राज्य निर्वाचन आयोग ने अक्तूबर 2022 में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनावों की घोषणा की तथा ये चुनाव तीन चरणों में करवाये जाने का चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया. पहले चरण में 9 जिले, भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेन्द्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में 30 अक्तूबर 2022 को पंचायत समितियों और जिला परिषदों के सदस्यों के लिये तथा 2 नवम्बर 2022 को इन जिलों में ग्राम पंचायतों के पंचों एवं सरपचों के चुनाव के लिए मतदान हुआ.