चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए पार्टियों से लेकर प्रशासन तक हर किसी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. अगर बात करें हरियाणा चुनाव आयोग की तो आयोग ने भी लगभग अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इसी कड़ी में हरियाणा चुनाव आयोग ने चंडीगढ़ में चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की.
हरियाणा चुनाव आयोग की बैठक
करीब 3 घंटे लंबी चली इस बैठक में हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल, उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना,महानिदेशक (चुनावी खर्च) दिलीप शर्मा सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा बैठक में हरियाणा के सभी 22 जिलों के नोडल अधिकारी जैसे एक्साइज ,इनकम टैक्स ,लॉ एंड ऑर्डर मौजूद रहे.
एसपी-डीसी भी हुए बैठक में शामिल
वहीं उपायुक्तों की बैठक के बाद हरियाणा चुनाव आयोग की एक बैठक हरियाणा के सभी जिलों के एसपी और डीसी के साथ भी हुई. जिसमें सभी जिलों के एसपी और डीसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा लिया.
चंडीगढ़ में हरियाणा चुनाव आयोग की बैठक ये भी पढ़िए: टिकट कटा तो बीजेपी से बागी हुए उमेश अग्रवाल, पत्नी को निर्दलीय मैदान में उतारा
'प्रशासन पूरी तरह से तैयार'
उपचुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने बैठक के बाद बताया कि चुनाव आयोग प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तरीके से तैयार है. निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने सभी प्रबंध पूरे कर लिए हैं. चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा इंतजामों पर उन्होंने कहा कि आयोग चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को नहीं होने देगा. जिसके लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे.