चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अनुराग अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष तरीके से करवाने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार है.
चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार-अग्रवाल
अनुराग अग्रवाल ने बताया कि जिला स्तर पर तैयारियां पूरी की जा चुकी है. सभी जिलों में 11 निर्वाचन अधिकारी और दो दो अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति की गई है. अलावा पोलिंग पार्टीयों और माइक्रो ऑब्जर्वरों की भी नियुक्ति हो चुकी है.
क्लिक कर जानिए क्या बोले हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी अगले 24 घंटे में सरकारी भवनों ने उतरेंगे पोस्टर
उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे में सरकारी भवनों पर लगे राजनीतिक फोटो, स्लोगन बैनरों को हटा दिया जाएगा. इसके अगले 24 घंटे बाद सार्वजनिक स्थलों पर लगे राजनीतिक स्लोगन और बैनरों को भी हटा दिया जाएगा. इसके बाद निजी भवनों पर लगे राजनीतिक पोस्टर बैनर और स्लोगन को हटाया जाएगा.
अब पार्टी बिना परमिशन नहीं दे सकती विज्ञापन
अनुराग अग्रवाल ने कहा कि आचार संहिता लगने के साथ अब कोई भी राजनीतिक पार्टी बिना चुनाव आयोग की अनुमति के विज्ञापन नहीं दे सकती है. उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया पर भी नजर रखेगा. इसके लिए भी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. इसके लिए जिला स्तर पर डीपीआरओ की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है जो अपनी रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को भेजेगी.
चुनाव प्रचार में होने वाले खर्च पर होगी पैनी नजर
चुनाव प्रचार के दौरान खर्च नियंत्रण पर निगरानी के लिए 24 राज्य स्तरीय नोडल अधिकारियों की नियुक्ति हो चुकी है. ये लोग केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी हैं जो एक्साइज, आयकर, रेलवे, नारकोटिक्स विभागों के हैं. सोमवार को इनकी चंडीगढ़ में मीटिंग भी आयोजित की जाएगी. ये सभी अधिकारी चुनाव के दौरान शराब, धनबल, नशा और नकदी पर भी नजर रखेंगे.
आम आदमी भी कर सकता है शिकायत
हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि आम आदमी भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत सीधे आयोग को कर सकता है. इसके लिए चुनाव आयोग ने सीविजन नाम की एप बनाई है, साथ ही इलेक्शन कमीशन के पोर्टल पर जाकर भी शिकायत की जा सकती है. इसके अलावा 1950 वोटर हेल्पलाइन भी जारी की गई है. जिसपर कॉल कर शिकायत की जा सकती है. अगर किसी आम आदमी को बड़ी मात्रा में नकदी के लेनदेन की सूचना देनी होगी तो वो इसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को टोल फ्री नंबर 1800-1804-815 पर भी दी जा सकता है.
ये भी भी पढ़िए: चुनाव तारीखों के ऐलान पर बोले दीपेंद्र हुड्डा, बीजेपी को हरियाणा से बाहर करने का आया समय
15 से ज्यादा उम्मीदवार हुए तो अलग से लगेगी वीवीपैट
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण करवाने के लिए केंद्र से 200 सुरक्षाबलों की टुकड़िया मांगी गई है. उन्होंने कहा कि एक विधायक पद का प्रत्याशी प्रचार के दौरान 28 लाख खर्च कर सकता है, अगर किसी हल्के में 15 से ज्यादा प्रत्याशी होते हैं तो वहां पर एक अलग से वीवीपैट लगाई जाएगी.
ये है हरियाणा विधानसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम
- 21 अक्तूबर को मतदान होगा
- 4 अक्तूबर नामांकन की आखिरी तारीख है
- 27 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी
- 21 सितंबर से हरियाणा में आचार संहिता लागू हो गई
- हरियाणा में 1.3 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा
- 90 सीटों पर एक साथ मतदान होगा
- 1.28 करोड़ मतदाता हरियाणा में वोट डालेंगे
- उम्मीदवार खर्च की अधिकतम सीमा 28 लाख रुपये है
- चुनाव खर्च की निगरानी पर्यवेक्षक करेंगे
- उम्मीदवारों को क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी देनी होगी
- रिकॉर्ड की जानकारी नहीं देने पर पर्चा रद्द हो जाएगा
- फॉर्म में कोई भी कॉलम खाली छोड़ने पर उम्मीदवारी खारिज हो जाएगी
- चुनाव से जुड़ी सभी गतिविधियों पर पर्यवेक्षकों की नजर रहेगी
- सोशल मीडिया पर भी चुनाव आयोग की नजर रहेगी
- चुनाव आयोग ने चुनाव में प्लास्टिक न इस्तेमाल करने की अपील की है