हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा घटता भू-जल स्तर: इन 8 जिलों में सूक्ष्म सिंचाई पर खास ध्यान देगी सरकार, जानें क्या है प्लान

हरियाणा में भू जल स्तर लगातार घट रहा है. ऐसे में सरकार हरियाणा के इन 8 जिलों में सूक्ष्म सिंचाई (haryana eight districts drip irrigation) पर विशेष ध्यान देने की तैयारी कर रही है. इसे लेकर सीएम मनोहर लाल ने उपायुक्तों को आदेश भी दिए हैं.

haryana eight districts drip irrigation
हरियाणा घटता भू-जल स्तर

By

Published : Jul 22, 2021, 4:47 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में गिरता भू जल स्तर चिंता का विष्य है. जिसपर हरियाणा सरकार भी गंभीरता से काम कर रही है. ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए सभी उपायुक्तों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (haryana eight districts drip irrigation) पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल चंडीगढ़ से हरियाणा के सभी जिला उपायुक्तों की सूक्ष्म सिंचाई और परिवार पहचान पत्र के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. बैठक में सभी उपायुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य प्रदेश के हर कोने में हर खेत तक पानी पहुंचाना है. सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली लगाने के लिए सरकार 85 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान कर रही है. ज्यादा से ज्यादा किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित करना है.

ये भी पढ़िए:जल बचाना इनसे सीखे: हरियाणा के पिछड़े जिले ने अपनाई आधुनिक तकनीक, दूसरे जिलों के लिए पेश की मिसाल

सीएम ने कहा कि जहां पर नहरी पानी से सिंचाई की व्यवस्था है, वहां भी ज्यादा से ज्यादा किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित करें ताकि जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या है वहां के किसानों को भी खेतों के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी उपलब्ध हो सके.

हरियाणा में गहराता भू-जल संकट

इस दौरान सीएम ने सभी उपायुक्तों से उनके जिलों में सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली. इनमें से भी चार जिलों भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिलों पर और ज्यादा फोकस करते हुए योजना को क्रियान्वित करने के लिए कहा.

ये भी पढ़िए:घटता भू-जल स्तर: मुख्यमंत्री ने दिए पानी निगरानी प्रणाली तैयार करने के निर्देश

सीएम ने कहा कि राजस्थान के साथ लगते जिलों में पानी की ज्यादा समस्या है, इसलिए इन जिलों में न सिर्फ सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को गति देने के लिए काम करें बल्कि इन जिलों में सिंचाई विभाग के पर्याप्त स्टाफ की नियुक्ति भी करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details