चंडीगढ़:हरियाणा में गिरता भू जल स्तर चिंता का विष्य है. जिसपर हरियाणा सरकार भी गंभीरता से काम कर रही है. ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए सभी उपायुक्तों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (haryana eight districts drip irrigation) पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल चंडीगढ़ से हरियाणा के सभी जिला उपायुक्तों की सूक्ष्म सिंचाई और परिवार पहचान पत्र के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. बैठक में सभी उपायुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे.
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य प्रदेश के हर कोने में हर खेत तक पानी पहुंचाना है. सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली लगाने के लिए सरकार 85 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान कर रही है. ज्यादा से ज्यादा किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित करना है.
ये भी पढ़िए:जल बचाना इनसे सीखे: हरियाणा के पिछड़े जिले ने अपनाई आधुनिक तकनीक, दूसरे जिलों के लिए पेश की मिसाल