हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के स्कूलों में मिलेगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शिक्षा, छात्राओं को देंगे सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग - छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

चंडीगढ़ में हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक हुई, जिसमें शिक्षा विभाग से जुड़े दो अहम फैसले लिए गए. इनमें सरकारी स्कूल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग (Self Defense training in Haryana) देने का फैसला लिया गया.

Self Defense training in Haryana
हरियाणा के स्कूलों में मिलेगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शिक्षा.

By

Published : Jan 17, 2023, 8:20 PM IST

सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देगी.

चंडीगढ़: हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में शिक्षा विभाग से जुड़े दो अहम फैसले लिए गए हैं. जिसमें सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शिक्षा देने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही हरियाणा सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी देगी. यह ट्रेनिंग कक्षा 6 से 12वीं तक की छात्राओं को दी जाएगी. यह योजना रानी लक्ष्मी बाई के नाम से शुरू की जाएगी. बैठक के बाद शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव महावीर सिंह ने इसकी जानकारी दी.

शिक्षा विभाग में हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. शिक्षा विभाग के एसीएस महावीर सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के स्कूलों में रोबोटिक्स की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए 266 स्कूलों का चयन किया गया है. इस ट्रेनिंग पर 1.75 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा. इसके लिए सरकारी स्कूलों में लैब्स बनाई जाएगी, जिसमें छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी.

पढ़ें:अग्निवीरों के लिए इग्नू के नए कोर्स, सेना के साथ अन्य संस्थान में भी मिलेंगे नौकरी के अवसर

इसके साथ ही एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय के तहत अब हरियाणा की सरकारी स्कूलों की छात्राओं को आत्मरक्षा में पारंगत बनाने का निर्णय भी लिया गया है. जिसमें कक्षा 6 से 12वीं तक की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस पर करीब 4.7 करोड़ रुपए के आसपास खर्च आने की संभावना है. यह योजना रानी लक्ष्मी बाई के नाम से शुरू की जाएगी. प्रदेश सरकार ने इसके लिए राज्य की 4 हजार स्कूलों को चयनित किया है, जिसमें सवा लाख के करीब छात्राएं हैं, जिन्हें सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी.

पढ़ें:हरियाणा में आधार कार्ड की प्रमाणिकता की होगी जांच, पुलिसकर्मियों व विभागों के फील्ड स्टाफ को देंगे ट्रेनिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details