चंडीगढ़: हरियाणा में लगातार एनसीईआरटी की डुप्लीकेट किताबों का मामला सामने आ रहा है. हरियाणा के कई जिलों से इसकी शिकायतें सामने आई थीं. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर एनसीईआरटी की डुप्लीकेट किताबों को लेकर बेहद सख्त हैं. उन्होंने इस मामले पर कहा कि हमें अभी तक कोई भी शिकायत नहीं मिली है. अगर इस संबंध में शिकायत आती है तो जिम्मेदार लोगों पर शिक्षा विभाग सख्त कार्रवाई करेगा.
प्राइवेट स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए कदम-शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमने पहले ही नियम बना रखा है कि 3 साल तक कोई भी स्कूल अपनी ड्रेस को बदल नहीं सकता. इसके साथ ही फीस बढ़ाने के संबंध में भी आदेश साफ है कि 10 फीसद से ज्यादा कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकता. बावजूद इसके कुछ स्कूल नियमों की अनदेखी करते हैं. वो अभिभावकों का शोषण करते हैं. इस बारे में जैसे ही शिक्षा विभाग को कोई शिकायत मिलेगी तो जिला शिक्षा अधिकारी उस स्कूल पर कार्रवाई करेंगे. अभी तक जो भी शिकायतें मिली हैं उन्हें मार्क करके अधिकारियों को भेज दी गई है.
शिक्षा विभाग में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी- शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हमारी कोशिश है कि मई महीने में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी की ड्राइव को शुरू कर दिया जाए. इसके लिए शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बार हम जिला शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का भी इसमें सहयोग लेंगे ताकि अच्छे तरीके से रेशनलाइजेशन हो सके. गौरतलब है कि हरियाणा में अध्यापकों का ट्रांसफर उनकी पसंसदीदा विकल्पों को देखते हुए ऑनलाइन किया जाता है.