चंडीगढ़:हरियाणा शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के फायदे के लिए, प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने HDFC बैंक के साथ MOU पर हस्ताक्षर किये. इस एमओयू के तहत विभाग के कर्मचारी बैंक में अपना खाता खोलकर अपना वेतनमान ले सकेंगे. जिसके तहत बैंक सैलरी अकाउंट खोलने वाले कर्मचारियों को निशुल्क 50 लाख का बीमा भी देगा.
हरियाणा सरकार की शिक्षा विभाग की ओर से किए गए इस एमओयू के तहत कर्मचारियों को छूट होगी, कि यदि वह HDFC बैंक के माध्यम से सैलरी लेना चाहते हैं, या नहीं. लेकिन जो इस बैंक के तहत सैलरी लेंगे. उन कर्मचारियों का बीमा बैंक करेगा. जिसके तहत एक्सीडेंटल 50 लाख रुपए का बीमा (पॉलिसी के नियमों के तहत) मिलेगा.
वहीं, जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि मृत्यु होने पर भी 50 लाख रुपये तक का बीमा और उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए 4 लाख रुपये भी दिए जाएंगे. साथ ही अगर कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारी भी अगर इस बैंक के जरिए अपनी सैलरी लेते हैं, तो कर्मचारियों को 15 लाख रुपये का बीमा निशुल्क दिया जाएगा. वहीं, एटीएम की सुविधा भी कर्मचारियों को मुफ्त मिलेगी.