चंडीगढ़: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि हरियाणा में 1 मई से शुरू हुए नए शैक्षणिक सत्र में सरकारी स्कूलों में पिछली बार के मुकाबले ज्यादा बच्चों के दाखिले की संभावना है.
उन्होंने कहा कि पिछली बार कोरोना काल के चलते हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 2 लाख से ज्यादा बच्चों के दाखिले हुए थे और इस बार उम्मीद है कि इससे भी ज्यादा बच्चे दाखिला लेंगे. वहीं हरियाणा में प्राइवेट स्कूलों की तरफ से स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट नहीं देने को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के अधिकार के तहत बच्चों को बिना एसएलसी के दाखिला दे दिया जाएगा, लेकिन बाद में उन्हें एसएलसी जमा करवानी होगी.
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में अगर आम आदमी को ऑक्सीजन चाहिए तो इस नंबर पर 24 घंटे मिलेगी मदद
वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि 9 वीं से 12वीं की सरकारी स्कूलों के छात्र को टेबलेट वितरित करने की योजना पर काफी कुछ काम हो चुका है और उम्मीद की जा रही है कि अगले 2 महीने में छात्रों को फ्री में टेबलेट उपलब्ध करवा दिए जाएंगे.
बंगाल में बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन: गुर्जर
कंवरपाल गुर्जर ने बंगाल चुनाव के नतीजों के बाद हिंसा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस महिला ने टीएमसी को वोट नहीं दिया उसके साथ रेप होगा और क्या जिस व्यक्ति ने वोट नहीं दिया उसे जिंदा जलाया जाएगा? ये कैसे अभिव्यक्ति की आजादी हो सकती है. शिक्षा मंत्री ने कहा कम्युनिस्ट्स ऐसा पहले भी करते रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बंगाल में इस बार जो प्रदर्शन बीजेपी ने किया है वो तारीफ के काबिल है, गुर्जर ने कहा कि इस बार हमारी पार्टी 3 सीटों से कई गुना आगे बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि जो झूठ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का चलाया जा रहा था वो बंगाल में कहां चला गया?