हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर. चंडीगढ़: नूंह में हुए उपद्रव के मामले को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि अब हालात सामान्य होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुर्जन लोग कम हैं और सज्जन लोग ज्यादा हैं. उन्होंने कहना है कि दुर्जन लोग मौका देखकर इस तरह की कार्रवाई को अंजाम देते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने उन पर पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया है, जो सज्जन लोग हैं वह सामने आएंगे और आप ही रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है, अब स्थिति सामान्य है और आगे भी सामान्य रहेगी.
ये भी पढ़ें:Haryana Nuh Violence: नूंह में हिंसा के बाद 5 अगस्त तक इन क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बंद, इन शहरों में स्थिति तनावपूर्ण
शिक्षा मंत्री ने कहा कि, सरकार की पहली जिम्मेदारी शांति बहाल करना है. उसमें सरकार सफल हुई है और आने वाले समय में भी यह सामान्य रहेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि उसकी जांच होगी और निश्चित तौर पर दी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि, इस मामले में 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी भी जो लोग इसमें संदीप थे उनको भी बख्शा नहीं जाएगा.
कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि, वहां पर कोई झगड़ा नहीं हुआ इससे यह साफ जाहिर है कि यह एक साजिश के तहत हुआ. उन्होंने कहा कि यो यात्रा कोई आज से नहीं लंबे वक्त से चली आ रही है और कभी भी किसी ने इस तरह का उत्पात नहीं किया हमेशा सामाजिक सौहार्द बना रहता था. यात्रा के दौरान किसी के बीच कोई वाद-विवाद या झगड़ा नहीं हुआ. जिन लोगों ने यह सब किया उन्होंने पहले से ही तैयारी कर रखी थी. वह कई स्थान पर पहले से ही योजना बना कर खड़े थे.
ये भी पढ़ें:Haryana Nuh Violence: नूंह में हिंसा, साजिश सरकार और सियासत, किस से हुई ब्रज मंडल यात्रा की सुरक्षा में चूक?
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि, जैसे मीडिया में और सोशल मीडिया में दिखाया जा रहा है कि घरों की छतों से पत्थर फेंके जा रहे थे, उससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि यह पूरा योजनाबद्ध तरीके से हुआ. उन्होंने कहा कि, अगर मान लिया जाए कि किसी के बीच कोई झगड़ा हुआ भी तो वह झगड़ा हुआ ही रहना चाहिए था, वह पूरे जिले में नहीं फैल सकता था. इसका साफ मतलब है कि यह सब पहले से तैयारी थी.
उन्होंने कहा कि, इस मामले में सरकार पूरी तरह से गंभीर है और इसकी सच्चाई सामने लाकर रहेगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि, कोई पॉलिटिकल हो या नॉन पॉलिटिकल हो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि, बीजेपी के बारे में हमेशा से प्रचार रहा कि वह मुसलमानों के खिलाफ है. पहले जो भी कहा जाता रहा कि हम किसानों के खिलाफ हैं, लेकिन यह सिद्ध हो गया कि कौन किसानों के साथ है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने भी 10 साल में किसानों को 1339 करोड़ दिए. हमने 9 सालों में 9500 हजार करोड़ से ज्यादा दिए.
ये भी पढ़ें:Haryana Nuh Violence: हिंसा के बाद नूंह में कानून व्यवस्था संभालेंगे तेजतर्रार IAS ऑफिसर अजीत बालाजी जोशी, आदेश जारी
शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि, बीजेपी को गरीबों और एससी के खिलाफ बताया जाता है, लेकिन जो काम बीजेपी ने कि वह आज तक कोई नहीं कर पाया. उन्होंने कहा कि, गरीबों को सारी योजनाओं का लाभ उनके घर पर बैठे-बैठे मिल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि सबका साथ सबका विकास. उन्होंने कहा कि बीजेपी के विकास कार्यों को देखते हुए कुछ लोगों को अपनी जमीन खिसकती दिखाई दे रही है, मुझे लगता है कि ऐसे ही लोगों का इस सारे षड्यंत्र में हाथ है.
नूंह में हिंदुओं के पलायन पर उन्होंने कहा कि जहां भी अल्पसंख्यक आबादी होती है, उनको निश्चित तौर पर डर रहता है. लेकिन, सरकार ने बड़ी तेजी के साथ इस मामले में कार्रवाई करते हुए शांति को बहाल किया है. उन्होंने कहा कि, अगर किसी को किसी तरह का कोई डर है तो हम विश्वास दिलाते हैं कि हम उसे खत्म करेंगे. उन्होंने कहा कि आज स्वाभाविक है इतनी बड़ी घटना होने के बाद कुछ समय तक लोगों मौत का डर बना रहता है. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर कोई अधिकारी इस मामले में दोषी पाया जाता है तो फिर उसके खिलाफ ही निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी.