हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने दिए नए आदेश, अब सौ प्रतिशत अध्यापकों को जाना होगा स्कूल - हरियाणा स्कूल नया टाइम टेबल

हरियाणा शिक्षा निदेशालय (Haryana Directorate of Education) ने स्कूलों को कई नए आदेश दिए हैं. निदेशालय ने बताया कि अब शत-प्रतिशत शिक्षक एक साथ स्कूल आएंगे. वहीं स्कूलों को खोलने के समय में भी बदलाव किया गया है.

haryana-education-department-new-order
हरियाणा शिक्षा विभाग का नया आदेश

By

Published : Jun 22, 2021, 6:01 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव (Haryana School Time Change) कर दिया है. अब स्कूल खुलने के समय को 8:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कर दिया गया है. वहीं अब शत-प्रतिशत शिक्षक एक साथ स्कूल आएंगे. इससे पहले 50 फीसदी शिक्षकों के साथ स्कूल खुले रहे हैं, अब यह पाबंदी हटा दी गई है.

शिक्षा विभाग (Education Department) के आदेश के मुताबिक पहले स्कूल 9 बजे से 12 बजे तक खुलने का समय था. अब नया नोटिस जारी कर विभाग ने समय को 8.30 से 12.30 तक कर दिया है. यानी अब स्कूल 4 घंटे खुले रहेंगे और साथ ही सभी अध्यापकों को स्कूल में उपस्थित रहना होगा.

शिक्षा निदेशालय का आदेश पत्र

'किताबों के पैसे सीधे छात्रों के खातों में आएंगे'

प्रदेश के सभी स्कूलों के बच्चे अब एजूसेट और अवसर ऐप के जरिए अपनी पढ़ाई शुरू करेंगे. इससे पहले शिक्षा मंत्री ने पहली से आठवीं तक के बच्चों की किताबों का पैसा सीधे खातों में भेजने का ऐलान किया था. इसके अलावा किताबों को आगे की कक्षा के छात्रों को देने के आदेश भी दिए थे.

ये पढ़ें-अनलॉक के बाद भी स्कूल नहीं जाना चाहते छात्र, बोले- स्कूल गए तो सरकार के लिए बन जाएंगे आंकड़ा

बुधवार से स्कूलों में छात्रों को हिंदी और इंग्लिश के माध्यम से शिक्षा दिए जाने की तैयारी है. इंग्लिश के लिए स्वयंप्रभा के 12 चैनलों को सुनिश्चित किया गया है. वहीं शिक्षक सप्ताह में 1 दिन अभिभावकों से फीडबैक भी लेंगे.

ये पढे़ं-पानीपत में अब सरकारी स्कूलों को मिलेगी प्राइवेट स्कूलों की सुविधा, हरियाणा में 136 स्कूल होंगे CBSE

ABOUT THE AUTHOR

...view details