चंडीगढ़: पूरे देश में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. वहीं पिछले एक हफ्ते से हरियाणा में भी कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी है. आमतौर पर मार्च से मई के बीच पूरे देश में परीक्षाओं का दौर होता है, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से सीबीएसई समेत दर्जन भर राज्यों ने परीक्षाओं को या तो रद्द कर दिया है या फिर टाल दिया है. ऐसे में हरियाणा सरकार ने भी अब 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया है और 12वीं की परीक्षा को टाल दिया है. इसका ऐलान हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किया.
बता दें कि हरियाणा सरकार ने 26 मार्च से ही पहली से आंठवी तक की परीक्षाएं घोषित कर दी थी. इसके साथ ही 9वीं और 11वीं की परीक्षा भी आयोजित की गई, जो कि 16 अप्रैल को खत्म हो जाएंगी, लेकिन 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 20 अप्रैल से आयोजित होने वाली थी, विभाग ने परीक्षा के लिए तैयारियां भी कर ली थी, लेकिन अचानक बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से सरकार ने फिलहाल 12वीं कक्षा की परीक्षा को टाल दिया है, वहीं 10वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द कर दिया है.
12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का क्या होगा?
बता दें कि दसवीं कक्षा में 3 लाख 89 हजार और 12वीं कक्षा में 2 लाख 76 हजार 909 विद्यार्थी परीक्षा देने वाले थे. दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को तो बीना परीक्षा लिए, इंटरनल अस्सेमेंट देकर अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है, लेकिन 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों में कन्फ्यूजन अभी भी है.
ये पढ़ें-हरियाणा में कोरोना के चलते 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द, 12वीं की परीक्षाएं टली
सीबीएसई पैटर्न पर 10वीं के छात्रों को मिलेंगे अंक
सीबीएसई पैटर्न पर अब हरियाणा में भी दसवीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को पुराने अंकों और परफॉर्मेंस के हिसाब से पास किया जाएगा. बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन करवाने के लिए बोर्ड के पास संसाधन नहीं हैं और इसलिए 12वीं की परीक्षाओं पर फैसला बाद में होगा.