हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में 13 पायदान नीचे खिसका हरियाणा - ease of doing business haryana

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग हरियाणा के लिए निराशा की खबर लाई है. तीसरे स्थान पर काबिज रहा हरियाणा 13 पायदान नीचे खिसक गया है. हरियाणा को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 16वां स्थान मिला है.

concept image
concept image

By

Published : Sep 5, 2020, 6:04 PM IST

Updated : Sep 6, 2020, 8:56 AM IST

चंडीगढ़: घरेलू और वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने, कारोबारी माहौल में सुधार लाने और राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा पैदा करने के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस मामले में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की रैंकिंग जारी कर दी गई है. इस रैंकिंग में हरियाणा काफी पीछे खिसक गया है.

हरियाणा शीर्ष 10 में नहीं बना पाया जगह

पिछले वर्ष (2019) इस रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रहने वाला हरियाणा इस बार टॉप-10 में भी नहीं आ पाया. हरियाणा 13 पायदान नीचे खिसक कर 16वें स्थान पर पहुंच गया है. जो हरियाणा के लिए निराश करने वाली खबर है.

पहले पर आंध्र प्रदेश, दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी रैंकिंग में आंध्र प्रदेश को पहले स्थान मिला है. यूपी ने तेलंगाना को पछाड़ कर दूसरा स्थान हासिल किया है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में तेलंगाना तीसरे और मध्य प्रदेश चौथे स्थान पर है. उत्तर प्रदेश ने 10 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है. इस बार टॉप-10 में हरियाणा को स्थान नहीं मिला है. पिछले साल हरियाणा तीसरे स्थान पर काबिज था.

ये हैं टॉप 10 राज्य:

  • आंध्र प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश
  • तेलंगाना
  • मध्य प्रदेश
  • झारखंड
  • छत्तीसगढ़
  • हिमाचल प्रदेश
  • राजस्थान
  • पश्चिम बंगाल
  • गुजरात
Last Updated : Sep 6, 2020, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details