चंडीगढ़: हरियाणा के 14 जिले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर (delhi ncr) में आते हैं, लेकिन अब इनमें से कुछ जिले एनसीआर के दायरे से बाहर निकालने की मांग होने लगी है. इसको लेकर संसद में भी हरियाणा के सांसद आवाज उठा रहे हैं. खास तौर पर इस मुद्दे पर करनाल के सांसद संजय भाटिया और भिवानी के सांसद धर्मवीर सिंह लगातार अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. बीजेपी सांसद संजय भाटिया इस मुद्दे को संसद के शीतकालीन सत्र में उठा चुके हैं. उन्होंने अपनी बात पानीपत की औद्योगिक इकाइयों में कोयले के इस्तेमाल की मांग को लेकर उठाई.
संजय भाटिया ने करनाल लोकसभा क्षेत्र को दिल्ली एनसीआर से बाहर करने की भी सिफारिश की. संजय भाटिया ने पानीपत औद्योगिक क्षेत्र की मांग को उठाते हुए कहा कि करनाल लोकसभा क्षेत्र में हजारों औद्योगिक इकाइयां हैं, जोकि कोयले से चलती हैं. उनको पीएनजी पर अचानक से शिफ्ट नहीं किया सकता. इन औद्योगिक इकाइयों में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कोयले के इस्तेमाल को लेकर नोटिस दिया जा रहा है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से औद्योगिक इकाइयों में लगे बॉयलर को कोयले की जगह पीएनजी में बदलने के नोटिस आ रहे हैं. बॉयलर को पीएनजी पर लाने से ईंधन की लागत बहुत अधिक बढ़ जाएगी.
उन्होंने कहा कि इससे पानीपत की औद्योगिक इकाइयां वैश्विक स्तर पर कीमतों में मुकाबला नहीं कर पाएंगी इसलिए करनाल संसदीय क्षेत्र को दिल्ली एनसीआर से बाहर किया जा जाना चाहिए. उनके बाद इस मुद्दे को लेकर भिवानी महेंद्रगढ़ से बीजेपी के सांसद धर्मवीर सिंह ने भी अपनी बात को लोकसभा में रखा. उन्होंने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी की मौजूदगी में कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र को एनसीआर से बाहर निकाल दिया जाए. उन्होंने साथी सांसदों की हंसी के बीच व्यंग करते हुए कहा कि जो अड़चनें कनॉट प्लेस में है. वही उनके निर्वाचन क्षेत्र भिवानी और नागल चौधरी क्षेत्र में भी हैं.
क्या है दिल्ली एनसीआर क्षेत्र? दरअसल 1985 में बने कानून के तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की स्थापना की गई थी. जिसका दायरा वक्त के साथ-साथ बढ़ता गया. ये दायरा इतना बढ़ गया है कि आज हरियाणा के 14 जिले दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में आते हैं. यानी इसकी वजह से हरियाणा का करीब 63 फीसदी इलाका दिल्ली एनसीआर में शामिल है. हालांकि एनसीआर क्षेत्र के करीब पड़ने वाले प्रदेश के कुछ जिलों में विकास तो बहुत तेजी से हुआ, लेकिन जैसे ही दिल्ली से हरियाणा के एनसीआर जिले की दूरी बढ़ने लगी तो विकास पीछे चला गया.
यही वजह है कि यहां की जनता और सांसद अपने इलाकों को दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से बाहर करने की मांग कर रहे हैं. हरियाणा के जिलों को दिल्ली एनसीआर से बाहर करने की मांग इसलिए भी की जा रही है कि क्योंकि इन इलाकों पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के फैसले लागू होते हैं. सुप्रीम कोर्ट में हुई जब दिल्ली एनसीआर रीजन को लेकर कोई बात होती है, तो नियम इन पर भी लागू हो जाते हैं. जब दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ता है और एनजीटी कोई भी कड़े कदम उठाती है, तो सीधे तौर पर इस क्षेत्र के दायरे में आने वाले उद्योगों पर उसका असर पड़ता है.
यानी जो नोटिस एनजीटी के एनसीआर क्षेत्र के दायरे में जारी होते हैं. वही हरियाणा के इन जिलों में भी आते हैं. भिवानी महेंद्रगढ़ की आसपास के इलाके राजस्थान से सटे हुए हैं, लेकिन वो दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में आते हैं, जिसकी वजह से कोई भी योजना आसानी से आगे नहीं बढ़ पाती. इसी वजह से इन इलाकों को दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से बाहर करने की मांग की जा रही है.