चंडीगढ़: हरियाणा में अभी 12 कक्षा की परीक्षाएं चल रही हैं. वहीं, हरियाणा शिक्षा विभाग ने ऐलान किया है कि प्रदेश में ई अधिगम योजना के तहत 10वीं और 12वीं के स्कूली बच्चों को पढ़ाई के लिए दिए गए टेबलेट जमा कराने होंगे. इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
शिक्षा विभाग के फैसले के अनुसार मौजूदा शैक्षणिक सत्र में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को परीक्षा समाप्त होने के पांच दिन बाद टेबलेट जमा करवाने होंगे. टेबलेट जमा नहीं करवाने पर छात्रों का परिणाम रोक दिया जाएगा. DEO के माध्यम से स्कूल के प्रधान को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. स्कूल के मुखिया और संबंधित कक्षा के प्रभारी फोन करके छात्रों को टेबलेट वापस करने के लिए सूचित करेंगे. वहीं, टेबलेट वापस मिलने पर स्टॉक रजिस्टर में एंट्री करना अनिवार्य है. ताकि यह पता चल सके कि किन-किन छात्रों ने टेबलेट वापस नहीं किया है.
हरियाणा में 10वीं और 12वीं के छात्रों को अंतिम परीक्षा के पांच दिन के अंदर जमा कराने होंगे टेबलेट. बता दें कि टेबलेट के मामले को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से सबसे पहले जो नोटिफिकेशन जारी हुई थी, उसके मुताबिक टेबलेट वापस नहीं करने वाले छात्रों को परीक्षा में नहीं बैठने का फैसला किया गया था. उसके बाद जब इस मामले को लेकर हंगामा शुरू हुआ तो शिक्षा विभाग ने फिर से फैसला बदला और नोटिफिकेशन जारी की थी कि परीक्षा होने तक टेबलेट वापस नहीं लिया जाएंगे. अब एक बार फिर से शिक्षा विभाग की ओर से नया फरमान जारी हुआ है. इस फैसले के अनुसार जो बच्चे टेबलेट वापस नहीं देंगे, उन बच्चों का परिणाम रोक दिया जाएगा.
हरियाणा में 10वीं और 12वीं के छात्रों को अंतिम परीक्षा के पांच दिन के अंदर जमा कराने होंगे टेबलेट. ये भी पढ़ें:12वीं बोर्ड की परीक्षा: नकल करते धरे गए 8 'मुन्ना भाई', लापरवाही बरतने वाले 7 पर्यवेक्षकों को किया कार्य मुक्त