हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के स्कूलों का समय बदला, हरियाणा शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश - हरियाणा स्कूल टाइमिंग

हरियाणा शिक्षा निदेशायल ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया है. शिक्षा निदेशायल के ये नये आदेश सभी बच्चों और शिक्षकों के लिये जारी किये गये हैं.

Haryana Directorate of Education
हरियाणा के सभी स्कूलों के समय में हुआ बदलाव

By

Published : Feb 22, 2023, 4:05 PM IST

स्कूलों के समय में किया बदलाव

चंडीगढ़:हरियाणा शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रदेश के सभी स्कूली छात्रों और शिक्षकों के लिये जरूरी सूचना जारी की गई है. जिसमें स्कूल समय को लेकर सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. दरअसल, निदेशालय ने फैसला किया है, कल यानी 23 फरवरी से विद्यालयों के समय में बदलाव किये जा रहे हैं. एकल शिफ्ट वाले स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से शुरू होगा और दोपहर 2.30 बजे तक जारी रहेगा. ये निर्देश सभी छात्रों और शिक्षकों के लिये जारी किया गया है.

इसके अलावा डबल शिफ्ट में लगने वाले स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किये गये हैं. आपको बता दें कि नये आदेश के बाद स्कूल की पहली शिफ्ट का समय सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगा और दोपहर 12.30 बजे तक चलेगा. वहीं, दूसरी शिफ्ट की बात की जाए तो इसका समय दोपहर बाद 12.45 से शुरू होगा और शाम 6 बजकर 15 मिनट तक जारी रहेगा.

हरियाणा सरकार ने बदलते मौसम को देखते हुए ये अहम निर्णय लिया है. सरकार के इस आदेश के अनुसार ही सभी शिक्षकों और छात्रों को स्कूल पहुंचना होगा. आपको बता दें कि फरवरी का महीना है और अभी से गर्मी के तेवर तीखे नजर आ रहे हैं. जिसको लेकर हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने अभी से कमर कस ली है. बात हरियाणा के तापमान की करें ते यहां बीती रात को तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश के अलग अलग जिलों में तापमान काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है. सबसे ज्यादा तापमान महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में 35 डिग्री दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:Haryana Weather Update: फरवरी में ही गर्मी ने दिखाए तेवर, हरियाणा के इस जिले में 35 डिग्री पहुंचा तापमान

वहीं, करनाल में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक दर्ज किया गया है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में नकल करने वाले छात्रों की खैर नहीं, शिक्षा विभाग के इन सख्त नियमों से नहीं बच पाएंगे नकलची

ABOUT THE AUTHOR

...view details