चंडीगढ़:एक तरफ जहां 6 फरवरी के देशव्यापी चक्का जाम को लेकर किसानों की तैयारी जोरो पर है तो वहीं दूसरी चक्का जाम को लेकर हरियाणा पुलिस ने भी कमर कस ली है. चक्का जाम को लेकर हरियाणा के डीजीपी की ओर से सभी जिलों के आला अधिकारियों को 6 फरवरी के दिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाने के लिए कहा गया है.
हरियाणा DGP ने दिए पुख्ता प्रबंध रखने के आदेश
डीजीपी की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि जिस तरह 26 जनवरी को दिल्ली में उपद्रव हुआ है, उसे देखते हुए 6 फरवरी को भी असमाजिक तत्वों और उत्तेजित युवाओं द्वारा कानून व्यवस्था खराब किए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. इस चक्का जाम को विपक्षी दलों का समर्थन भी हासिल है, इसलिए व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं.
हरियाणा DGP ने अधिकारियों को दिए पुख्ता प्रबंध करने के आदेश ये भी पढ़िए:देशव्यापी चक्का जाम की तैयारियों में जुटे झज्जर के किसान
ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल की तैनाती के आदेश दिए गए हैं. आदेशो में ये भी कहा गया है कि नेशनल या स्टेट हाईवे समेत ग्रामीण सड़कों को अवरुद्ध किया जा सकता है. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों से स्थानीय किसान नेताओं से संपर्क कर शांति बनाए रखने की अपील करने के लिए भी कहा गया है.