चंडीगढ़:हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव और अंबाला रेंज के आईजी रहे वाई पूरन कुमार के बीच हुआ विवाद (Haryana DGP and IG Dispute) अब खत्म होता नजर आ रहा है. आईजी वाई पूरण कुमार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अर्जी दायर याचिका वापस लेने की अपील की है. जिसके बाद हाईकोर्ट में अर्जी को स्वीकार करते हुए मामले को खारिज कर दिया.
आपको बता दें 19 मई 2021 को वाई पूरण कुमार ने डीजीपी के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए एसपी अंबाला को शिकायत दी थी. अंबाला छावनी के सदर थाने में डेली डायरी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी. जिला अटॉर्नी की कानूनी राय लेने के बाद जांच का जिम्मा अंबाला छावनी के डीएसपी रामकुमार को सौंपा गया था. हाईकोर्ट में याचिका दायर होने के बाद भी पुलिस विभाग ने डीएसपी की जांच रिपोर्ट को ही आधार बनाया था, जबकि आईजी जांच न हो इसे स्टे करवाने के पक्ष में थे.
ये पढे़ं-DGP मनोज यादव के खिलाफ अब HC पहुंचे आईजी वाईपूर्ण, FIR दर्ज करने की मांग