चंडीगढ़: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने नववर्ष के अवसर पर प्रदेश के नागरिकों और हरियाणा पुलिस के सभी अधिकारियों और जवानों सहित उनके परिजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. मनोज यादव ने कहा कि निश्चित रूप से आने वाले साल 2021 शांति, समृद्धि और खुशहाली लेकर आएगा. डीजीपी ने हरियाणा पुलिस के सभी अधिकारियों और जवानों का भी धन्यवाद व्यक्त किया. जिन्होंने कोविड-19 के दौरान आपातकालीन डयूटी करते हुए समर्पित भाव से कार्य किया.
कोरोना काल में शहीद पुलिस जवानों को नमन - डीजीपी
डीजीपी मनोज यादव ने पुलिस के उन बहादुर शहीदों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की जिन्होंने महामारी और लाकॅडाउन के दौर में लोगों की सेवा करते हुए वीरगति प्राप्त की. हरियाणा पुलिस के आदर्श ’’सेवा सुरक्षा और सहयोग’’ का उल्लेख करते हुए डीजीपी ने सभी अधिकारियों और जवानों को पूरी ईमानदारी, निष्ठा के साथ कर्तव्य निर्वहन का निर्देश दिया. ताकि लोग नववर्ष का शांतिपूर्ण तरीके से स्वागत कर सकें.