हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अभी तक मंडियों से 98.7 प्रतिशत धान का हो चुका है उठान- दुष्यंत चौटाला - पीओएस सिस्टम लगाने वाला हरियाणा पहला राज्य

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने धान खरीद के बारे में चर्चा (crop purchase in haryana) की. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जो निर्धारित लक्ष्य था उससे भी ज्यादा खरीद की गई है. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि आज फसल खरीद का आखिरी दिन है.

Haryana Deputy CM Dushyant Chautala
Haryana Deputy CM Dushyant Chautala

By

Published : Nov 15, 2022, 6:17 PM IST

चंडीगढ़:प्रदेशके डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Haryana Deputy CM Dushyant Chautala) ने प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा में फसल खरीद की चर्चा (crop purchase in haryana) की. उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस साल धान की खरीद अनुमान से ज्यादा हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की ओर से जो निर्धारित लक्ष्य था उससे भी ज्यादा खरीद की गई है. उप मुख्यमंत्री और खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 48 घंटे के अंदर ही किसानों की पेमेंट भी की गई है जिससे उन्हें किसी परेशानी न उठानी पड़े.

58.59 लाख मीट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीद:हरियाणा में अभी तक 58.59 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है. जिसमें से करीब 57.58 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान का उठान हुआ है. बता दें कि अभी तक प्रदेश की मंडियों से 98.7% धान का उठान हो चुका है. उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के मुताबिक 98% किसानों की फसल खरीद का पैसा सीधा 48 घंटे में उनके खाते में डाला गया है. दुष्यंत चौटाला के मुताबिक अभी तक 11 हजार 819 करोड़ रुपये का किसानों का भुगतान हो चुका है. बाकी बचा भुगतान कार्य भी जल्द कर दिया जाएगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि आज फसल खरीद का आखिरी दिन है. 1456 रजिस्टर्ड मीलों में विभाग की पीवी करवाई गई है.

जीएसटी कलेक्शन में 22.71 प्रतिशत की वृद्धि हुई:इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा के जीएसटी कलेक्शन में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि नई जीएसटी प्रणाली के अच्छे परिणाम आए हैं. जीएसटी कलेक्शन में 22.71 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पिछले साल 14 हजार 203 करोड़ रुपये के मुकाबले इस बार अब तक 18 हजार 290 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है. जीएसटी कलेक्शन में देशभर में हरियाणा अग्रणी राज्य रहा है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अग्रणी राज्य के लिए हरियाणा को सम्मान भी मिला है. टैक्स लीकेज रोकने के लिए नई टीमों का गठन भी किया गया है.

आबकारी कलेक्शन में अब तक 23% की वृद्धि:बता दें कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास आबकारी विभाग भी है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस बार आबकारी कलेक्शन में अब तक 23% की वृद्धि हुई है. आबकारी वर्ष 2019-20 में 6 हजार 361 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था. आबकारी वर्ष 2020-21 में 6 हजार 790 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ. आबकारी वर्ष 2021-22 में 7 हजार 936 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है. आबकारी वर्ष 2022-23 में अब तक 5 हजार 736 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ. उन्होंने कहा कि इस बार 9 हजार 500 करोड़ रुपये का आबकारी संग्रह पार करके नया बैंच मार्क सेट करेंगे.

पीओएस सिस्टम लगाने वाला हरियाणा पहला राज्य:इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि तमाम डिस्टिलरी, बॉटलिंग प्लांट सीसीटीवी मॉनिटरिंग युक्त किए जा चुके हैं. 28 फरवरी 2023 तक सभी डिस्टलरी में फ्लोमीटर लगाने के आदेश दिए गए हैं. वहीं देशभर में पीओएस सिस्टम लगाने वाला हरियाणा पहला राज्य बन गया है. अब तक 55 प्रतिशत पीओएस सिस्टम लगाने का कार्य पूर्ण हो (Haryana first state to install POS system) चुका है. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर तक पीओएस नहीं लगाने वाले शराब के ठेकों पर कार्रवाई की जाएगी.

सफलतापूर्वक शांतिपूर्ण हुए दो चरणों के पंचायत चुनाव:पंचायती राज चुनाव पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब तक दो चरणों में 18 जिलों में शांतिपूर्ण चुनाव हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं को 50 प्रतिशत और बीसीए वर्ग को 8 प्रतिशत आरक्षण देकर बड़ा बदलाव किया है.

एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा दे रही सरकार:वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में पारदर्शी तरीके से सीईटी की परीक्षा हुई. युवाओं को फेयर परीक्षा का अवसर मिला. वहीं उन्होंने कहा कि देश की एयर स्पोर्ट्स पॉलिसी के तहत स्काई-डाइविंग करवाने वाली प्रथम नारनौल हवाई पट्टी बनी. पिछली बार 1200 स्काई-डाइविंग हुई और इस बार दो प्लेन के साथ 2500 से ज्यादा स्काई-डाइविंग करवाने का टारगेट रखा गया है. सरकार एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा दे रही है.

विधायकों से सड़कों के लिए 25-25 करोड़ के प्रस्ताव मंगवाए: 9 दिसंबर को जेजेपी स्थापना दिवस पर होने वाली भिवानी रैली के लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी को न्यौता भी दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर विधानसभा से विधायकों से सड़क विकास कार्य के लिए 25-25 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मंगवाए हैं. इनमें अब तक 17 विधायकों के प्रस्ताव मंजूर हुए हैं. 23 विधायकों के प्रस्ताव ऑफिस पहुंचे, बाकी बचे विधायकों से भी प्रस्ताव मंगवाए जाएंगे.

चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच बनेगा नया रोड: उन्होंने यह भी जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत हरियाणा को तीन बड़ी सौगातें दी हैं. पानीपत से चौटाला तक नया नेशनल हाईवे मंजूर हुआ है. हिसार से रेवाड़ी के नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिली है. उन्होंने कहा कि दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए नई रोड बनेगी. जिससे वर्तमान हाईवे पर यातायात दबाव कम होगा. यमुना के साथ अंबाला से दिल्ली तक यह रोड बनाई जाएगी. जिससे करीब दो घंटे में दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर तय हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details