चंडीगढ़:इन दिनों हरियाणा सरकार के ज्यादातर मंत्री दिल्ली दौरे पर हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी दिल्ली दौरे पर हैं और निरंतर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. सोमवार को जहां वे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले तो मंगलवार को उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की.
इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने उनसे देश व प्रदेश के जुड़े अनेक मुद्दों पर चर्चा की. केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के विषय पर डिप्टी सीएम ने कहा कि वे अपने विभागों से जुड़े केंद्रीय मंत्रियों से निरंतर मुलाकात कर रहे हैं और आने वाले दिनों में भी मुलाकात का सिलसिला जारी रहेगा. वे मंगलवार को दिल्ली स्थित जेजेपी के केंद्रीय कार्यालय पर पत्रकारों से रूबरू थे.
ये भी पढ़ें-किसान देशद्रोह मामला: प्रशासन से तीसरी बार की वार्ता विफल, अब किसानों ने किया ये बड़ा ऐलान
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हिसार में तैयार हो रहे एविएशन हब में रक्षा मंत्रालय की ओर से एयर फोर्स और इंडियन आर्मी के प्लेन और हेलीकॉप्टर के मेन्टेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल का काम आ जाए तो सोने पर सुहागा होगा. इससे क्षेत्र और प्रदेश की प्रगति को बढ़ावा मिलेगा और इसको लेकर उन्होंने रक्षा मंत्री से चर्चा की है. इसके अलावा प्रदेश सरकार गुरुग्राम के ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट में हेलीपैड और देश का पहला एयरो म्यूजियम बनाने की योजना बना रही है. इन तमाम मुद्दों को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से चर्चा हुई है.