हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - दुष्यंत चौटाला केंद्रीय मंत्री मुलाकात

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की.

deputy CM dushyant chautala
deputy CM dushyant chautala

By

Published : Jul 20, 2021, 8:52 PM IST

चंडीगढ़:इन दिनों हरियाणा सरकार के ज्यादातर मंत्री दिल्ली दौरे पर हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी दिल्ली दौरे पर हैं और निरंतर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. सोमवार को जहां वे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले तो मंगलवार को उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की.

इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने उनसे देश व प्रदेश के जुड़े अनेक मुद्दों पर चर्चा की. केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के विषय पर डिप्टी सीएम ने कहा कि वे अपने विभागों से जुड़े केंद्रीय मंत्रियों से निरंतर मुलाकात कर रहे हैं और आने वाले दिनों में भी मुलाकात का सिलसिला जारी रहेगा. वे मंगलवार को दिल्ली स्थित जेजेपी के केंद्रीय कार्यालय पर पत्रकारों से रूबरू थे.

ये भी पढ़ें-किसान देशद्रोह मामला: प्रशासन से तीसरी बार की वार्ता विफल, अब किसानों ने किया ये बड़ा ऐलान

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हिसार में तैयार हो रहे एविएशन हब में रक्षा मंत्रालय की ओर से एयर फोर्स और इंडियन आर्मी के प्लेन और हेलीकॉप्टर के मेन्टेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल का काम आ जाए तो सोने पर सुहागा होगा. इससे क्षेत्र और प्रदेश की प्रगति को बढ़ावा मिलेगा और इसको लेकर उन्होंने रक्षा मंत्री से चर्चा की है. इसके अलावा प्रदेश सरकार गुरुग्राम के ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट में हेलीपैड और देश का पहला एयरो म्यूजियम बनाने की योजना बना रही है. इन तमाम मुद्दों को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से चर्चा हुई है.

दुष्यंत चौटाला ने हिसार के अलावा प्रदेश के चार अन्य रनवे से भी यात्री हवाई उड़ानें शुरू करने के लिए केंद्रीय मंत्री से चर्चा की. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने आज हिसार रनवे को चंडीगढ़, धर्मशाला, देहरादून की ओर उड़ान से जोड़ा है. इसी तरह अगर करनाल, हिसार, भिवानी रनवे को भी परमिट मिलेंगे तो यहां से नये प्लेन उड़ेंगे. अगर इन रनवे से जम्मू के लिए उड़ान शुरू होगी तो कोई प्लेन यहां से खाली नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा शिक्षा बोर्ड का बड़ा फैसला, इन कक्षाओं का 30 फीसदी सिलेबस किया कम

हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार और बदलाव के सवाल पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार होना है. दोनों संगठनों (बीजेपी-जेजेपी) ने अपने-अपने कोटे के एक-एक कैबिनेट मंत्री को शपथ दिलानी है. इसके साथ अगर कोई बदलाव होगा तो वो बाद में देखा जाएगा, लेकिन आज के दिन इसकी कोई चर्चा नहीं है. जो होगा वो समय पर और प्रदेश हित में होगा.

किसानों के आंदोलन के सवाल के संदर्भ में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज के दिन इस आंदोलन में किसान नेता नहीं बल्कि राजनेता हैं. आज आंदोलन में गुंडा तत्व घुस चुका है और धीरे-धीरे सामाजिक लोग आंदोलन से दूर हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-इनेलो में जान फूंकने के लिए जमीन पर उतरे ओपी चौटाला, किसानों के बीच से भरी हुंकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details