हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HRIDC के प्रोजेक्ट्स को लेकर डिप्टी सीएम ने की बैठक, हिसार और दिल्ली एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को लेकर कही ये बात

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एचआरआईडीसी के प्रमुख प्रोजेक्ट्स को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को हिसार और दिल्ली एयरपोर्ट कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिये. (Hisar and Delhi airport connectivity)

Haryana Deputy CM Dushyant Chautala meeting
HRIDC के प्रोजेक्ट्स को लेकर डिप्टी सीएम ने की बैठक

By

Published : Jun 8, 2023, 7:09 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की ओर से 'हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन' के तहत प्रस्तावित बड़े प्रोजेक्ट्स में तेजी लाने के लिए लगातार अधिकारियों के साथ बैठकें की जा रही हैं. इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को यहां एचआरआईडीसी के प्रमुख प्रोजेक्ट्स को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की और कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि केंद्र सरकार से संबंधित रेलवे, सड़क और एविएशन के जो भी कार्य पेंडिंग हैं उनका फॉलोअप लेते रहें ताकि प्रस्तावित प्रोजेक्ट निर्धारित एवं लक्षित अवधि में पूरे हो सके.

35 KM लंबी लाइन पर 1215 करोड़ खर्च का अनुमान: बैठक में एचआरआईडीसी के अधिकारियों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को अवगत करवाया कि हिसार एयरपोर्ट व दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के बीच बिछाई जाने वाली रेलवे लाइन के प्रोजेक्ट के प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया गया है. करीब 35 किलोमीटर लंबी इस लाइन पर लगभग 1215 करोड़ की लागत आने की उम्मीद है.

हिसार-दिल्ली एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी विशेष ध्यान देने के निर्देश: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार-दिल्ली एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी पर विशेष फोकस देने के निर्देश देते हुए कहा कि यह राज्य सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसको वह जल्द से जल्द पूरा करवाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हिसार को एविएशन हब बनाने में सुपर फास्ट रेलवे ट्रैक एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि यह प्रोजेक्ट पूरा होने पर हिसार व दिल्ली हवाई अड्डे के बीच की दूरी 160 मिनट में तय होगी, जिसको हांसी, रोहतक, झज्जर, फरुखनगर और गढ़ी हसरू होते हुए दिल्ली एयरपोर्ट के साथ जोड़ा जाएगा.

रेल लाइन से जनता को मिलेगा लाभ: इस प्रोजेक्ट में गढ़ी हसरू तक 11 किलोमीटर तक पहले से मौजूद रेलवे लाइन को डबल लाइन में बदलना प्रस्तावित है. इसी प्रकार, 24 किलोमीटर नई डबल लाइन फरुखनगर-झज्जर तक, झज्जर रोहतक के बीच 37 किलोमीटर सिंगल लाइन, रोहतक हांसी के बीच सिंगल लाइन 68 किलोमीटर और हांसी से महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा हिसार तक 25 किलोमीटर रेलवे लाइन बननी है. यह नया रेलवे ट्रैक बिछने से आम जन को काफी लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें:मानसून को लेकर हरियाणा सरकार की तैयारी, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को ये निर्देश दिए

डिप्टी सीएम ने ऑरबिटल रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर जाना अपडेट: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के बारे में भी अपडेट लिया. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि रेलवे लाइन बिछाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाने के काम ने गति पकड़ ली है. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत करीब पांच हजार छह सौ करोड़ से अधिक संभावित है और यह पलवल, गुड़गांव, नूंह, झज्जर होते हुए सोनीपत तक जाएगा.

कुरुक्षेत्र में एलिवेटेड रोड को लेकर भी चर्चा: बैठक में कुरुक्षेत्र में एलिवेटेड रोड को लेकर भी अधिकारियों ने प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि यह प्रोजेक्ट 2024 के मध्य तक पूरा हो जाएगा. डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को जींद में रेलवे बाईपास की संभावना तलाशने के भी निर्देश दिए. इसी तरह बहादुरगढ़ में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक की भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई.

(प्रेस नोट)

ये भी पढ़ें:IGI एयरपोर्ट दिल्ली और हिसार एयरपोर्ट के बीच रेल कनेक्टिविटी को CM ने दी मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details