चंडीगढ़:हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को चंडीगढ़ में एचआरआईडीसी (Haryana Rail Infrastructure Development Corporation) और पीडबल्यूडी के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हिसार में एलिवेटेड रोड का कार्य जल्द शुरू करवाएं ताकि शहर की भीड़ को कम किया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने बहादुरगढ़ में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक व जींद में रेलवे लाइन शिफ्ट करने का प्रस्ताव भी तैयार करने के निर्देश दिए. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास ही लोक निर्माण विभाग का प्रभार भी है. (Haryana Deputy CM Dushyant Chautala) (Elevated Railway Track in Bahadurgarh)
उपमुख्यमंत्री ने बैठक के बाद बताया कि हिसार में पुराने दिल्ली-हिसार-सिरसा रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 8.5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा. यह रोड सिरसा चुंगी से लेकर जिंदल फैक्ट्री के पास फ्लाईओवर तक बनेगा. इसमें 7 इंट्री प्वाइंट और 7 एग्जिट प्वाइंट होंगे. रास्ते में आने वाले सेक्टर-14, बस स्टैंड, नागोरी गेट, पुलिस लाइन एरिया, अर्बन एस्टेट, डाबड़ा चौक, मॉडल टाउन, सेक्टर 9-11 क्षेत्र में लोगों को वाहनों के जाम से निजात मिलेगी. (Delhi Hisar Sirsa Road)
चंडीगढ़ में एचआरआईडीसी और पीडबल्यूडी के अधिकारियों के साथ उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की बैठक दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इस एलिवेटेड रोड की डीपीआर तैयार हो गई है और इस पर करीब 723 करोड़ रुपए का खर्च होने का अनुमान है. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर में रेलवे स्टेशन मध्य में पड़ता है और यहां पर रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हर साल दर्जनों दुर्घटनाएं होती हैं, जिसके कारण अनेक लोगों की जान भी चली जाती है. उन्होंने एचआरआईडीसी के एमडी राजेश अग्रवाल को निर्देश दिए कि वे बहादुरगढ़ में उक्त स्थान पर एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनाने और रेलवे स्टेशन को ऊंचा उठाने की संभावनाओं की तलाश करें. (Railway station in Bahadurgarh city)
उन्होंने जल्द से जल्द इस बारे में फिजिबिलिटी चेक करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने जींद में गोहाना-जींद रेलवे लाइन और रेलवे स्टेशन को शहर से बाहर शिफ्ट करने और वर्तमान रेलवे लाइनों के स्थान पर लोक निर्माण विभाग द्वारा चौड़ी सड़क बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन और रेलवे स्टेशन के बाहर शिफ्ट होने से जींद शहर की भीड़ कम होगी और जाम भी नहीं लगेगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन तीनों प्रोजेक्टों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें ताकि लोगों को वाहनों के जाम व भीड़ से मुक्ति मिल सके. (Dushyant Chautala held a meeting with officials)
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में हरियाणा विधायक दल की बैठक, बजट और शीतकालीन सत्र के मुद्दों पर बातचीत