हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में सफल रैली के बाद JJP उत्साहित, चंडीगढ़ में दुष्यंत चौटाला ने 2024 के लिए पदाधिकारियों को दिए ये निर्देश - भिवानी में सफल रैली

जेजेपी के पांचवें स्थापना दिवस पर भिवानी में आयोजित सफल रैली के बाद जेजेपी के नाता खासा उत्साहित हैं. इसके साथ ही जेजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. चंड़ीगढ़ में जेजेपी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पहले सफल रैली को लेकर बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 चुनाव के लिए कार्यकर्ता जोर-शोर से पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें. (Dushyant Chautala held a meeting in chandigarh)

Dushyant Chautala held a meeting in chandigarh
चंडीगढ़ में जेजेपी की बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला.

By

Published : Dec 14, 2022, 6:58 AM IST

Updated : Dec 14, 2022, 9:08 AM IST

वीडियो.

चंडीगढ़: हरियाणा में 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से राजनीतिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं. बीजेपी और जेजेपी के नेता लगातार बैठकें कर रणनीति बनाने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी के पांचवें स्थापना दिवस पर भिवानी में रैली की सफलता के बाद पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई. जिसमें रैली की सफलता के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाई है. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से लाखों लोग भिवानी पहुंचे और स्थापना दिवस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया. (Rally on JJP 5th Foundation Day)

'रैली की सफलता के बाद दोगुने जोश से बड़ें आगे':भिवानी रैली के बाद बुलाई गई इस बैठक में दुष्यंत चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि वे इस रैली की सफलता के बाद निश्चित होकर न बैठें, बल्कि दोगुने जोश के साथ पार्टी के प्रचार प्रसार में जुट जाएं. वे मंगलवार को जेजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में भिवानी रैली, पंचायत चुनाव सहित संगठन मजबूती से संबंधित कई अहम विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. (Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) (Dushyant Chautala held a meeting in chandigarh)

चंडीगढ़ में जेजेपी की बैठक.

'रैली की सफलता से मिली पार्टी को मजबूती': दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सफल रैली से पार्टी को नई मजबूती मिली है. उन्होंने कहा कि रैली के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है और कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें. साथ ही नए लोगों को पार्टी से जोड़ें. उन्होंने पंचायत चुनाव परिणाम को लेकर भी पार्टी पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण पंचायत चुनाव में जेजेपी के बहुत पदाधिकारी और कार्यकर्ता चुनाव जीतकर पंच, सरपंच और पार्षद बने हैं. (Foundation Day of Jannayak Janata Party)

चंडीगढ़ में जेजेपी की बैठक को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

'चुनाव की तैयारियां शुरू करें पदाधिकारी':जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बैठक में पहुंचे पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश देते कहा कि हमें आज से ही चुनाव तैयारियां शुरू करनी होगी. ताकि बूथ लेवल पर हमारा संगठन सबसे मजबूत हो जिसका फायदा हमें आगामी चुनावों में मिले. इस अवसर पर पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता सभी प्रभारी एवं सहप्रभारी और सभी 22 जिलों के जिला प्रधान समेत कई नेता मौजूद रहे. (JJP President of Haryana Sardar Nishan Singh)

2024 का चुनाव जेजेपी का लक्ष्य: भिवानी में स्थापना रैली की सफलता के बाद जेजेपी के तमाम नेता उत्साहित हैं. इसी वजह से पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक में वह जहां उनके द्वारा किए गए प्रयासों के लिए उनकी प्रशंसा कर रहे हैं. वहीं, 2024 में होने वाले चुनाव के लिए भी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि जेजेपी हरियाणा में सहयोगी दल की भूमिका में सरकार में है, लेकिन पार्टी जिस तरीके से अपने कार्यकर्ताओं में जोश भर रही है, उससे साफ है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं का भिवानी रैली के बाद जोश बढ़ा है. (Haryana Assembly Election 2024)

'सीएम और डिप्टी सीएम की जोड़ी बखूबी चल रही है': जेजेपी की बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि बैठक में स्थापना दिवस की सफल रैली को लेकर मंथन किया गया. 22 जिलों में पार्टी की क्या स्थिति है, उसकी भी समीक्षा की गई. वहीं, बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि गठबंधन हमारा पहले से ही चल रहा है. 5 वर्ष के लिए गठबंधन किया है इसको बखूबी निभाने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि पंचायती राज चुनाव में गठबंधन के अधिक लोग जीत कर आये हैं.

वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कांग्रेस की क्या स्थिति है सब जानते हैं. मुख्यमंत्री के बदले जाने की चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की बाते हैं, हमें तो धरातल पर कुछ ऐसा नजर नहीं आता है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उप मुख्यमंत्री की जोड़ी बखूबी चल रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विजय लोहिया फरीदाबाद जिले के चेयरमैन होंगे. (JJP President on Bharat jodo Yatra)

ये भी पढ़ें:JJP 5th Foundation Day: रैली के जरिए जेजेपी ने फूंका 2024 का चुनावी बिगुल, कार्यकर्ताओं से कहा-तैयार रहें

Last Updated : Dec 14, 2022, 9:08 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details