चंडीगढ़:इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी (IPL Mega Auction) के पहले दिन शनिवार को कई खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये की बोली लगी. इनमें हरियाणा के भी 4 खिलाड़ी शामिल (haryana cricketers in ipl auction) हैं. हालांकि ये चारों खिलाड़ी पहले से ही आईपीएल खेलते आ रहे हैं, लेकिन इस मेगा ऑक्शन में इन पर पैसों की बारिश हुई है. हरियाणा के इन चारों खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये में खरीदा गया. ये खिलाड़ी हैं स्पिनर युजवेंद्र चहल, ऑलराउंडर दीपक हुड्डा, ऑलराउंडर राहुल तेवतिया और ऑलराउंडर शहबाज अहमद.
युजवेंद्र चहल- कीमत 6.5 करोड़ रुपये (राजस्थान रॉयल्स)
हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले 31 वर्षीय खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अब तक आईपीएल में आरसीबी की जान रहे हैं. स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल इस बार राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. आईपीएल-2022 ऑक्शन में राजस्थान की टीम ने इस कलाई के स्पिनर को 6 करोड़ 50 लाख रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. युजवेंद्र चहल पिछले सात सालों से आरसीबी की ओर से खेले हैं हालांकि इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया गया था. चहल ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा था. टी-20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज पर कई टीमों की नजरें थी. उन्हें टी20 में भारत का सबसे कामयाब गेंदबाज माना जाता है. वहीं आईपीएल में भी उनका रिकॉर्ड शानदार है. चहल ने 114 मैचों में 139 विकेट लिए हैं.
राहुल तेवतिया- कीमत 9 करोड़ रुपये (गुजरात टाइटंस)
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के रहने वाले 28 वर्षीय खिलाड़ी राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने एक बार फिर आईपीएल के जरिए सुर्खियां बटोर ली हैं. इस बार उन्होंने नीलामी में खलबली मचा दी. आईपीएल 2022 की नीलामी में भारतीय ऑलराउंडर राहुल तेवतिया की लॉटरी निकली. किसी को उम्मीद नहीं थी कि अनकैप्ड खिलाड़ी राहुल तेवतिया को बहुत बड़ी रकम मिलेगी, लेकिन जब उनको लेकर टीमों के बीच जंग हुई तो सब हैरान रह गए. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 5 गेंदों में 5 छक्के जड़ने वाले व कई मैच अपने ऑलराउंड हुनर के दम पर जिताने वाले राहुल तेवतिया को नई टीम गुजरात टाइटंस (gujarat titans) ने अपनी टीम में शामिल किया है. गुजरात की टीम ने राहुल तेवतिया को 9 करोड़ रुपये में खरीदा है.
ये भी पढ़ें-IPL Auction में छाया हरियाणा का ये खिलाड़ी, 5.75 करोड़ रुपये लगी बोली