हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मंगलवार को मिले रिकॉर्ड 2286 कोरोना मरीज, 25 लोगों की हुई मौत - haryana corona bulletin

मंगलवार को एक दिन में रिकॉर्ड 2286 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. राहत की बात ये है कि मंगलवार को 1704 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. मंगलवार को प्रदेश में 25 लोगों की मौत भी हुई है.

haryana coronavirus
haryana coronavirus

By

Published : Sep 8, 2020, 8:09 PM IST

Updated : Sep 8, 2020, 10:56 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है. जहां सोमवार को प्रदेश में 2224 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि. वहीं मंगलवार को एक दिन में रिकॉर्ड 2286 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. राहत की बात ये है कि मंगलवार को 1704 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. इसके अलावा मंगलवार को प्रदेश में 25 लोगों की मौत भी हुई है.

अब तक प्रदेश में 81,059 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 2286 मरीज मंगलवार को मिले. मंगलवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 266, गुरुग्राम में 258, करनाल में 224, पानीपत में 204, पंचकूला में 169, रोहतक में 162 और रेवाड़ी में 115 मरीज मिले हैं. इसी के साथ अब हरियाणा में कोरोना के 16,890 एक्टिव केस हो गए हैं.

हरियाणा हेल्थु बुलेटिन.

मंगलवार को प्रदेश में 1704 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 63,315 हो गई है. मंगलवार को ठीक होने वाले मरीजों में 181 फरीदाबाद, 159 गुरुग्राम, 143 सोनीपत, 143 यमुनानगर, 132 जींद, 107 अंबाला और 104 रोहतक से हैं. मंगलवार तक प्रदेश का रिकवरी रेट 78.11 प्रतिशत रहा.

अब तक 854 मरीजों की मौत

कोरोना से प्रदेश में अब तक 854 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से मंगलवार को 25 मरीजों की मौत हुई. मंगलवार को मरने वालों में 3 कुरुक्षेत्र, 3 करनाल, 2 अंबाला, 2 पंचकूला, 2 सिरसा, 2 यमुनानगर, 2 फतेहाबाद, 1 फरीदाबाद, 1 गुरुग्राम, 1 रेवाड़ी, 1 रोहतक, 1 हिसार, 1 झज्जर, 1 भिवानी, 1 नूंह और 1 कैथल से है.

हरियाणा हेल्थु बुलेटिन.

अब तक मरने वाले मरीजों में 602 पुरुष और 252 महिलाएं शामिल हैं. हरियाणा में कोरोना से पीड़ित 285 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 248 ऑक्सीजन सपोर्ट और 37 वेंटिलेटर पर हैं.

बता दें कि, प्रदेश में अब तक 13 लाख 34 हजार 010 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 12 लाख 46 हजार 370 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 6 हजार 581 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. प्रदेश में डबलिंग रेट घटकर 31 दिन हो गया है.

ये भी पढ़ें-'जल्द ही सड़कों पर होंगी सौ प्रतिशत रोडवेज की बसें, पड़ोसी राज्यों के लिए शुरू होगी सेवा'

Last Updated : Sep 8, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details