हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 17 हजार पार कोरोना संक्रमित मरीज, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 76.12% - हरियाणा कोरोना एक्टिव मरीज

हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से कोरोना केसों का आंकड़ा ज्यादा बढ़ा है. रविवार तक प्रदेश में 17005 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं रिकवरी रेट भी काफी बढ़ा है.

haryana coronavirus update 5 july
हरियाणा कोरोना अपडेट

By

Published : Jul 5, 2020, 8:30 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज फरीदाबाद, गुरुग्राम और रेवाड़ी में बढ़े हैं. वहीं प्रदेश में रिकवर मरीजों की संख्या भी काफी इजाफा हुआ है.

रविवार को मिले 457 नए मरीज

रविवार को प्रदेश में 457 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 3796 हो गया है. रविवार को प्रदेश में 161 फरीदाबाद, 120 गुरुग्राम, 34 रेवाड़ी, पानीपत और कुरुक्षेत्र में 19-19, हिसार में 18, भिवानी में 16 और करनाल में 15 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

हरियाणा में कोरोना संक्रमण की स्थिति

रविवार को रिकवर मरीज 687

रविवार को प्रदेश में 687 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में रिकवर मरीजों का आंकड़ा 12944 हो गया है. रविवार को ठीक होने वाले मरीजों में 332 गुरुग्राम, 164 भिवानी, 90 फरीदाबाद, 33 सोनीपत, 31 झज्जर और 8 पंचकूला में ठीक हुए हैं.

अब तक 265 मरीजों की मौत

प्रदेश में रविवार तक 265 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें सबसे ज्यादा मरीजों की मौत गुरुग्राम में हुई है. गुरुग्राम में अबतक 100 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं 62 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 43 ऑक्सीजन सपोर्ट और 19 वेंटिलेटर पर हैं.

हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े

ये भी पढ़ें:-रविवार को 22 में से 13 जिलों में स्थिति रही अच्छी, नहीं मिला एक भी मरीज

बता दें कि प्रदेश में अबतक 3 लाख 7 हजार 159 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 84 हजार 570 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 584 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर 74.85 प्रतिशत से बढ़कर 76.12 प्रतिशत हो गया है. वहीं डबलिंग रेट भी बढ़कर 18 दिन हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details