चंडीगढ़: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ये आंकड़ा सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से ज्यादा बढ़ा है. बुधवार को एक भी जिला ऐसा नहीं बचा, जहां कोरोना संक्रमित मरीज ना मिला हो. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. बुधवार को प्रदेश में रिकवरी रेट 82.91 प्रतिशत रहा.
बुधवार को प्रदेश में 752 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हजार 548 हो गई है. बुधवार को 169 मरीज फरीदाबाद, 74 पानीपत, 68 अंबाला, 64 गुरुग्राम और 51 रोहतक में मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 6133 हो गई है.
साथ ही बुधवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी अच्छी रही. बुधवार को प्रदेश में 734 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में रिकवर मरीजों की संख्या 31 हजार 960 गई है. जिनमें बुधवार को 119 फरीदाबाद, 95-95 करनाल और गुरुग्राम, 81 पानीपत और 46 पंचकूला में ठीक हुए.