चंडीगढ़: सरकार ने जब से अनलॉक में छूट दी है, तब से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मरीजों के बढ़ने के साथ हरियाणा में रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. हरियाणा में अब तक 82.62 प्रतिशत से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
मंगलवार को प्रदेश में 623 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 37 हजार 796 हो गई है. मंगलवार को मिलने वाले मरीजों में 169 फरीदाबाद, 96 रोहतक, 50 पानीपत, 46 गुरुग्राम और 32 अंबाला में मिले हैं.
साथ ही मंगलवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी अच्छी रही. मंगलवार को प्रदेश में 756 मरीज ठीक हुए है. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में रिकवर मरीजों की संख्या 31 हजार 226 गई है. जिनमें मंगलवार को सबसे ज्यादा मरीज 180 फरीदाबाद, 115 गुरुग्राम, 95 रोहतक, 80 रेवाड़ी और 46 सोनीपत में ठीक हुए हैं