चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक और करनाल में मिले हैं. वहीं प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी काफी बढ़ा है. प्रदेश में अबतक 14548 मरीजों में से 9972 मरीज ठीक होकर अपने अपने घर जा चुके हैं.
मंगलवार को मिले 338 मरीज
मंगलवार को प्रदेश में 338 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 4340 हो गई है. प्रदेश में मंगलवार को जो 338 मरीज मिले हैं, उनमें से फरीदाबाद में 143, गुरुग्राम 87, रोहतक 28, करनाल में 20, कैथल में 11, कुरुक्षेत्र में 8 और पलवल में 7 मरीज मिले हैं.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति मंगलवार को रिकवर मरीज 470
मंगलवार को प्रदेश में 470 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में रिकवर मरीजों का आंकड़ा 9972 हो गया है. मंगलवार को फरीदाबाद में 298, गुरुग्राम में 79, सोनीपत में 22, अंबाला में 19, पलवल में 10, हिसार में 8 और रेवाड़ी में 7 मरीज ठीक हुए हैं. जिनको एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया गया है.
अब तक 236 मरीजों की मौत
मंगलवार तक प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 236 है. इनमें से चार की मौत मंगलवार को हुई है, जिनमें 2 फरीदाबाद, एक गुरुग्राम और 1 की मौत पलवल में हुई है. वहीं 68 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 53 ऑक्सीजन सपोर्ट और 15 वेंटिलेटर पर हैं.
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े ये भी पढ़ें:-चंडीगढ़ PGI में कोरोना से ठीक हुए मरीज डोनेट नहीं कर रहे प्लाज्मा, जानिए वजह
बता दें कि प्रदेश में अबतक 2 लाख 64 हजार 203 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 44 हजार लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 655 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी 66.52 प्रतिशत से बढ़कर 68.55 प्रतिशत गया है. वहीं डबलिंग रेट 16 दिन से घटकर 15 हो गया है.