चंडीगढ़: सरकार ने जब से अनलॉक में छूट दी है, तब से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मरीजों के बढ़ने के साथ हरियाणा में रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. हरियाणा में अब तक 81 प्रतिशत से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
सोमवार को मिले 654 नए मरीज
सोमवार को प्रदेश में 654 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 37 हजार 173 हो गई है. सोमवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज 170 फरीदाबाद, 106 पानीपत, 60 पंचकूला, 50 रेवाड़ी और 43 गुरुग्राम में मिले हैं.
साथ ही सोमवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी अच्छी रही. सोमवार को प्रदेश में 780 मरीज ठीक हुए है. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में रिकवर मरीजों की संख्या 30 हजार 470 हो गई है. जिनमें सोमवार को सबसे ज्यादा मरीज 412 फरीदाबाद, 100 गुरुग्राम, 65 पानीपत और 38 अंबाला में ठी हुए हैं.