हरियाणा

haryana

हरियाणा: रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 64.13 प्रतिशत, अबतक 223 मरीजों की मौत

By

Published : Jun 29, 2020, 3:36 PM IST

हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. सोमवार तक प्रदेश में 13952 मरीज मिले हैं. जिनमें अधिकतर मरीज लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से बढ़े हैं. मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ रिकवरी रेट भी काफी बढ़ा है.

haryana coronavirus update 29 june
हरियाणा कोरोना अपडेट

चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज गुरुग्राम, पानीपत और करनाल में मिले हैं. वहीं प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी काफी बढ़ा है. प्रदेश में अबतक 13952 मरीजों में से 8947 मरीज ठीक होकर अपने अपने घर जा चुके हैं.

सोमवार को प्रदेश में 123 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 4782 हो गई है. प्रदेश में सोमवार को जो 123 मरीज मिले हैं उनमें से गुरुग्राम 67, पानीपत 18 करनाल 14, कैथल 9, झज्जर 7 और रोहतक से 4 हैं.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

सोमवार को रिकवर मरीज 30

सोमवार को प्रदेश में मात्र 30 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में कुल ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 8782 हो गया है. सोमवार को 17 झज्जर, 8 पंचकूला, 3 कुरुक्षेत्र और 2 पानीपत में ठीक हुए हैं. जिनको एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया गया है.

अब तक 223 मरीजों की मौत

सोमवार तक प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 223 है. इनमें सबसे ज्यादा मरीजों की मौत गुरुग्राम में 84, फरीदाबाद में 73, सोनीपत में 18, रोहतक और पानीपत में 7-7, करनाल और हिसार में 6-6, रेवाड़ी में 5, झज्जर और जींद में 4-4 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 73 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनमें से वेंटिलेटर और 55 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.

हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े

ये भी पढ़ें:-कोरोना पीड़ित ने मौत से पहले पिता को भेजा वीडियो, कहा- हटा दिया है वेंटिलेटर

बता दें कि प्रदेश में अबतक 2 लाख 54 हजार 766 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 35 हजार 930 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 4 हजार 884 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर 64.13 प्रतिशत हो गया है. वहीं डबलिंग रेट 14 दिन से बढ़कर 15 दिन हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details