चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज गुरुग्राम, पानीपत और करनाल में मिले हैं. वहीं प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी काफी बढ़ा है. प्रदेश में अबतक 13952 मरीजों में से 8947 मरीज ठीक होकर अपने अपने घर जा चुके हैं.
सोमवार को प्रदेश में 123 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 4782 हो गई है. प्रदेश में सोमवार को जो 123 मरीज मिले हैं उनमें से गुरुग्राम 67, पानीपत 18 करनाल 14, कैथल 9, झज्जर 7 और रोहतक से 4 हैं.
सोमवार को रिकवर मरीज 30
सोमवार को प्रदेश में मात्र 30 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में कुल ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 8782 हो गया है. सोमवार को 17 झज्जर, 8 पंचकूला, 3 कुरुक्षेत्र और 2 पानीपत में ठीक हुए हैं. जिनको एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया गया है.