हरियाणा

haryana

हरियाणा में 29 हजार पार मरीज, शुक्रवार को मिले 780 नए केस

By

Published : Jul 24, 2020, 9:23 PM IST

शुक्रवार को हरियाणा में 780 नए मरीज सामने आए. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 29 हजार 755 हो गया. वहीं प्रदेश में इस समय 6,420 कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीज हैं. वहीं अब तक प्रदेश में कोरोना जांच के लिए 5 लाख से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.

haryana coronavirus update 24 july
हरियाणा कोरोना अपडेट

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. जब से सरकार ने अनलॉक में छूट दी है. तब से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है. शुक्रवार को हरियाणा के 22 में से 20 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. मात्र जींद और हिसार दो जिले ऐसे बचे हैं, जिनमें नए मरीज नहीं मिले. वहीं प्रदेश में सैंपलिंग भी 5 लाख से ज्यादा लोगों की जा चुकी है.

शुक्रवार को मिले 780 नए मरीज

शुक्रवार को प्रदेश में 780 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 29 हजार 755 हो गया. जिनमें से 22 हजार 953 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 6 हजार 420 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं. शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज 203 फरीदाबाद और 127 गुरुग्राम में मिले.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

शुक्रवार को रिकवर हुए 704 मरीज

हरियाणा में अब तक करीब 22 हजार 953 मरीज रिकवर हुए हैं. जिनमें से शुक्रवार को हरियाणा में 704 मरीज रिकवर हुए हैं. जिममें से 143 सोनीपत, 120 फरीदाबाद, 115 गुरुग्राम, 79 रेवाड़ी, 40 रोहतक और 35 अंबाला में ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में रिकवर मरीजों की दर 77.14 प्रतिशत हो गई है.

हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े

अब तक 382 मरीजों की मौत

प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी 382 हो गई है. जिनमें 4 लोगों की मौत शुक्रवार को हुई है. शुक्रवार को मरने वाले मरीजों में 1 गुरुग्राम, 1 हिसार, 1 नूंह और 1 सोनीपत से हैं. अब तक मरने वाले मरीजों में 273 पुरुष और 109 महिला शामिल हैं. वहीं प्रदेश में 174 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनमें 139 ऑक्सीजन सपोर्ट और 35 वेंटिलेटर पर हैं.

गंभीर हालत में कोरोना संक्रमित मरीज

ये भी पढ़ें:-'गठबंधन सरकार ने नहीं सोचा जनता का हित, कोरोना काल में भी किए घोटाले'

बता दें कि, प्रदेश में अब तक 5 लाख 5 हजार 220 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 4 लाख 69 हजार 631 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 834 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में कोरोना से मरीज 23 दिन में डबल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details