चंडीगढ़: शनिवार का दिन हरियाणा के लिए काफी खराब रहा है. दोपहर तक प्रदेश में 109 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज 92 गुरुग्राम में मिले हैं. इन मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 9852 हो गया है. ये आंकड़ा पिछले कुछ दिनों से ज्यादा बढ़ रहा है. पिछले कुछ दिनों तो कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5 सौ पार भी कर गया है.
अब तक 144 मरीजों की मौत
प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 144 हो गई है. जिनमें शुक्रवार को 10 लोगों की मौत हुई थी. वहीं शनिवार दोपहर तक ये आंकड़ा जीरो है. जो प्रदेश के लिए काफी अच्छी खबर है. वहीं प्रदेश में 49 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 20 वेंटिलेटर पर हैं. कुल मिलाकर 69 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति कोरोना संक्रमित नए मरीज
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार को 109 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज गुरुग्राम में 92, यमुनानगर में 9, झज्जर में 5, नूंह में 2 और कैथल में 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 4816 हो गई है.
प्रदेश में ठीक हुए 3 मरीज
शनिवार दोपहर तक प्रदेश में मात्र तीन मरीज ठीक हुए हैं. ये तीनों मरीज झज्जर के रहने वाले हैं. जिनको 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया गया है. बता दें कि प्रदेश में अबतक 4892 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े ये भी पढ़ें:-फिर आक्रामक हुए अशोक तंवर, बोले- कांग्रेस के DNA में सिर्फ धोखेबाजी है
प्रदेश में अब तक 2 लाख 10 हजार 49 से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 1 लाख 94 हजार 881 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 5 हजार 316 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट 50.18% से घटकर 49.65% हो गई है. वहीं कोरोना पॉजिटिव रेट 4.81% हो गया है.