हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: मंगलवार को मिले सबसे ज्यादा 699 मरीज, आंकड़ा हुआ 22 हजार पार - गुरुग्राम कोरोना अपडेट

हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 22 हजार पार हो गई है. जिनमें 17 हजार से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 5226 कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीज हैं.

haryana coronavirus update 14 july
हरियाणा कोरोना अपडेट

By

Published : Jul 14, 2020, 9:13 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस ने मंगलवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. एक दिन में प्रदेश में 699 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 22 हजार पार हो गया. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट भी काफी अच्छा रहा. मंगलवार को ठीक होने के बाद 453 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई.

मंगलवार को 699 नए मरीज मिले

मंगलवार को प्रदेश में 699 नए मरीज मिले. मंगलवार को 160 गुरुग्राम, 115 फरीदाबाद, 96 रेवाड़ी, 55 सोनीपत, 46 अंबाला और 40 रोहतक में मिले. इन मरीजों की मिलने से प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 5226 हो गया है. जबकि अ बतक प्रदेश में 22628 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

मंगलवार को रिकवर मरीज 453

मंगलवार को हरियाणा में 453 मरीज रिकवर हुए हैं. हरियाणा में अच्छी खासी संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं. मंगलवार तक प्रदेश में 17090 मरीज ठीक हुए हैं. जिनमें मंगलवार को 124 गुरुग्राम, 120 फरीदाबाद, 63 फरीदाबाद, 33 रेवाड़ी, 31 भिवानी और 29 पानीपत ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में रिकवरी दर 75.53 प्रतिशत हो गई है.

अब तक 312 मरीजों की मौत

प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी 312 हो गई है. जिनमें 4 लोगों की मौत मंगलवार को हुई. इनमें 2 गुरुग्राम, 1 रेवाड़ी और 1 पलवल से है. अब तक मरने वाले मरीजों में 229 पुरुष और 83 महिला शामिल हैं. वहीं प्रदेश में 81 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनमें 72 ऑक्सीजन सपोर्ट और 9 वेंटिलेटर पर हैं.

हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े

ये भी पढ़ें:-हरियाणा को मिली 8 सुपर हाई-वे की सौगात, नितिन गडकरी ने किया परियोजनाओं का शिलान्यास

बता दें कि प्रदेश में अब तक 3 लाख 88 हजार 760 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 3 लाख 60 हजार 991 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 141 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में कोरोना से मरीज 21 दिन में डबल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details