चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है. जहां बुधवार को प्रदेश में 2294 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि. वहीं गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 2591 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. राहत की बात ये है कि गुरुवार को 1562 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. इसके अलावा गुरुवार को प्रदेश में 25 लोगों की मौत भी हुई है.
अब तक प्रदेश में 85,944 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 2591 मरीज गुरुवार को मिले. गुरुवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम को 309, फरीदाबाद में 282, अंबाला में 225, पानीपत में 199, करनाल में 189, कुरुक्षेत्र में 180, पंचकूला में 174 और यमुनानगर में 131 मरीज मिले हैं. इसी के साथ अब हरियाणा में कोरोना के 18,332 एक्टिव केस हो गए हैं.
गुरुवार को प्रदेश में 1562 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 66,705 हो गई है. गुरुवार को ठीक होने वाले मरीजों में 253 पंचकूला, 216 गुरुग्राम, 148 फरीदाबाद, 140 अंबाला, 110 सोनीपत, 102 करनाल और 89 यमुनानगर से हैं. गुरुवार तक प्रदेश का रिकवरी रेट 77.61 प्रतिशत रहा.
अब तक 907 मरीजों की मौत