हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली से लगते हरियाणा के जिलों में बढ़ा कोरोना का खतरा, बुधवार को मिले 2562 नए केस - हरियाणा कोरोना मौत

बुधवार को 2142 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों 657 गुरुग्राम, 352 फरीदाबाद, 175 हिसार, 105 सोनीपत, 105 पंचकूला, 102 भिवानी,98 रेवाड़ी और 82 सिरसा से हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 89.55 प्रतिशत हो गया है.

haryana coronavirus latest update
बुधवार को हरियाणा में मिले कोरोना के 2562 नए मरीज

By

Published : Nov 18, 2020, 8:51 PM IST

Updated : Nov 19, 2020, 7:24 AM IST

चंडीगढ़: प्रदेश में हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को हरियाणा एक दिन में 2562 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 659 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 606, हिसार 351, रोहतक 105, रेवाड़ी 105, सोनीपत 105, अंबाला 73 और भिवानी से 62 मरीज मिले हैं. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 19543 हो गई है.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

नए मरीजों के मिलने के बाद हरियाणा के रिकवरी रेट में गिरावट आई है. बुधवार को 2142 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों 657 गुरुग्राम, 352 फरीदाबाद, 175 हिसार, 105 सोनीपत, 105 पंचकूला, 102 भिवानी,98 रेवाड़ी और 82 सिरसा से हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 89.55 प्रतिशत हो गया है.

हरियाणा में बुधवार को 30 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 2093 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. बुधवार को मरने वालों में गुरुग्राम 3, पानीपत 3, हिसार 7, रोहतक 3, रेवाड़ी 3, फतेहाबाद 5, फरीदाबाद 2, सोनीपत 1, पंचकूला 1, कुरुक्षेत्र 1 और जींद से 1 हैं.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

वहीं इस समय 372 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 316 ऑक्सीजन सपोर्ट और 56 वेंटिलेटर पर हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 30,46,661 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 28,35,091 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 4531 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय करीब 62 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रहे है.

Last Updated : Nov 19, 2020, 7:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details