हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में मंगलवार को 25 लोगों की मौत, 1562 नए मरीज

मंगलवार को प्रदेश में 1562 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1,26,974 हो गई है. जिनमें से इस समय 14,804 एक्टिव मरीज हैं.

haryana coronavirus update
haryana coronavirus update

By

Published : Sep 29, 2020, 9:20 PM IST

चंडीगढ़: सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को प्रदेश में 1562 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के हालात में काफी सुधार दिख रहा है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आ रही है और ज्यादा संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं.

मंगलवार को सबसे ज्यादा 242 मरीज गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 168, कुरुक्षेत्र में 143, रोहतक में 114, सोनीपत में 112, हिसार में 99, पंचकूला में 89 और करनाल में 76 मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1,26,974 हो गई है. जिनमें से इस समय 14,804 एक्टिव मरीज हैं.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन.

प्रदेश में मंगलवार को 2,403 मरीज ठीक हुए. इनमें 340 गुरुग्राम, 322 कुरुक्षेत्र, 226 पानीपत, 209 फरीदाबाद, 171 रोहतक, 146 पंचकूला, 127 सोनीपत और 123 हिसार में ठीक हुए. प्रदेश में अबतक 1,10,814 से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश का रिकवरी रेट भी 87.27 प्रतिशत हो गया है.

ये भी पढ़ें-मंगलवार को चंडीगढ़ में मिले कोरोना के 138 नए मरीज, 5 मरीजों की हुई मौत

मंगलवार को 25 लोगों की मौत कोरोना से हुई. अब तक 1356 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. मंगलवार को 3 रोहतक, 3 हिसार, 3 यमुनानगर, 2 पानीपत, 2 भिवानी, 2 कुरुक्षेत्र, 2 सिरसा, 1 फरीदाबाद, 1 गुरुग्राम, 1 रेवाड़ी, 1 अंबाला, 1 पलवल, 1 पंचकूला, 1 नूंह और फतेहाबाद में 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई. इस समय 324 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 293 ऑक्सीजन सपोर्ट और 49 वेंटिलेटर पर हैं.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन.

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 18,93,886 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 17,60,914 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 5,998 की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं अब तक मिले 1,26,974 मरीजों में से 1,10,814 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 29 दिन में मरीज डबल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details