चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं. अनलॉक-1 के बाद से कोरोना पॉजिटिव मामलों में रोजाना इजाफा हो रहा है. वहीं गुरुवार को हरियाणा से 386 नए कोविड पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 9218 पहुंच गया है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 4538 हो गई है.
604 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज
गुरुवार को हरियाणा में 604 कोरोना मरीज ठीक हुए. इस कड़ी में गुरुग्राम से 221, फरीदाबाद से 159, सोनीपत से 155, पलवल से 18, पानीपत से 7, सिरसा से 6, फतेहाबाद से 1, भिवानी से 4, रोहतक से 31 और हिसार से 2 कोरोना मरीज ठीक हुए.
4 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम
हरियाणा में 4 कोरोना मरीजों ने गुरुवार को दम तोड़ दिया. इसमें एक मरीज गुरुग्राम से है और तीन मरीज फरीदाबाद से हैं. अब हरियाणा में कोरोना से मरने वालों की संख्या 134 हो गई है. सबसे ज्यादा मौतें गुरुग्राम और फरीदाबाद में हुई हैं. अभी तक दोनों जिलों में 98 कोरोना मरीज कोरोना के आगे दम तोड़ चुके हैं.
रिकवरी रेट में आया काफी सुधार
प्रदेश में अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 1 लाख 87 हजार 303 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 6287 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट 44.75% से बढ़कर 49.43% हो गया है. जबकि कोरोना पॉजिटिव रेट 4.69% हो गया है.
ये भी पढ़ें-कोरोनाः जानिए हरियाणा के किस जिले में कितने मरीजों की हालत गंभीर है