हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में गुरुवार को मिले 1293 कोरोना पॉजिटिव केस, अब तक 646 मरीजों की मौत - haryana corona health bulletin

हरियाणा में गुरुवार को 1293 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 9 हजार 962 हो गई. वहीं अब तक प्रदेश में 59 हजार से अधिक मरीज मिले हैं. वहीं गुरुवार को प्रदेश में 12 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है.

haryana coronavirus case latest update
haryana coronavirus case latest update

By

Published : Aug 27, 2020, 8:50 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को लगातार छठे दिन नए मरीजों की संख्या हजार के पार रही. गुरुवार को प्रदेश में 1293 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. बता दें कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं.

वहीं अब तक प्रदेश में 59298 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 1293 मरीज गुरुवार को मिले. गुरुवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 141, सोनीपत 123, फरीदाबाद 96, पंचकूला 94, पानीपस 79, रेवाड़ी 75 और अंबाला में 71 मरीज मिले हैं. प्रदेश में इस समय 9962 एक्टिव मरीज हैं.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन.

गुरुवार को प्रदेश में 1077 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 48690 हो गई है. गुरुवार को ठीक होने वाले मरीजों में 141 फरीदाबाद, 93 गुरुग्राम, 75 अंबाला, 67 रोहतक और 63 महेंद्रगढ़ से हैं. गुरुवार को प्रदेश का रिकवरी रेट 82.11 प्रतिशत रहा.

अब तक 646 मरीजों की मौत

कोरोना से प्रदेश में अब तक 646 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से गुरुवार को 12 मरीजों की मौत हुई. गुरुवार को मरने वालों में 1 फरीदाबाद, 1 झज्जर, 2 कुरुक्षेत्र, 1 गुरुग्राम, 2 रेवाड़ी, 1 रोहतक, 1 करनाल, 2 पंचकूला और 1 नूंह से है. अब तक मरने वाले मरीजों में 456 पुरुष और 190 महिलाएं शामिल हैं. वहीं करीब 218 मरीजों की हाल नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 181 ऑक्सीजन सपोर्ट और 37 वेंटिलेटर पर हैं.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन.

बता दें कि, प्रदेश में अब तक 10 लाख 51 हजार 189 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 9 लाख 85 हजार 217 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 6 हजार 674 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में डबलिंग रेट बढ़कर 34 दिन हो गया है.

ये भी पढ़ें-क्या सीवरेज के गंदे पानी से फैलता है कोरोना ? जानिए डॉक्टर्स की राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details