हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इन 6 जिलों में मिले कोरोना के 10 से कम केस, दो जिले जल्द हो सकते हैं कोरोना फ्री - हरियाणा कोरोना फ्री जिले

हरियाणा में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होता जा रहा है. अब जल्द ही हरियाणा के दो जिले कोरोना मुक्त होने वाले हैं. इन दो जिलों में कोरोना का रिकवरी रेट काफी बेहतर हुआ है. साथ ही पॉजिविटी रेट में काफी गिरावट आई है.

haryana corona update
haryana corona update

By

Published : Jun 12, 2021, 11:18 AM IST

Updated : Jun 12, 2021, 11:40 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना के (haryana corona update) मामले तेजी से कम हो रहे हैं. नए मामलों में रोजाना काफी कमी देखने को मिल रही है. इस समय हरियाणा में कोरोना के 5,749 एक्टिव केस (haryana corona active case) हैं. वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 7,50,443 हो गई है. हरियाणा का रिकवरी रेट अब बढ़कर 98.08 फीसदी हो गया है.

इन जिलों में कोरोना के सबसे केस

हरियाणा के 6 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना के केस 10 से कम आ रहे हैं. शुक्रवार को पानीपत से 6, रोहतक से 9, महेंद्रगढ़ से 6, भिवानी से 9, कैथले से 6 और चरखी दादरी से सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला.

ये भी पढे़ं-Haryana Corona Update: शुक्रवार को कोरोना से 43 लोगों की मौत, 57 सौ से ज्यादा एक्टिव मरीज

दो जिले हो सकते हैं कोरोना फ्री

हरियाणा में कोरोना की रफ्तार धीमी हो चुकी है. दूसरी लहर (second wave of coronavirus) का प्रकोप अब नहीं दिख रहा है. यही कारण है हरियाणा के कुछ जिले कोरोना फ्री होने वाले हैं. सोनीपत में कोरोना के 14 और चरखी दादरी में 4 एक्टिव केस हैं. जल्द ही दोनों जिले कोरोना फ्री हो जाएंगे.

शुक्रवार को चरखी दादरी में कोरोना की स्थिति.

रिकवरी रेट में ये दो जिले टॉप पर

हरियाणा के गुरुग्राम और सोनीपत जिले में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. सोनीपत का रिकवरी रेट 99.44 फीसदी है, तो गुरुग्राम का रिकवरी रेट 99.27 फीसदी है. इन दोनों जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 469 है, जिसमें गुरुग्राम से 455 मरीज हैं.

ये भी पढ़ें-तीसरी लहर से निपटने के लिए हरियाणा में होगा सीरो सर्वे, इस उम्र के बच्चे भी होंगे शामिल

Last Updated : Jun 12, 2021, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details